विज्ञापन
This Article is From May 17, 2022

IPL 2022, MI vs SRH: हैदराबाद के लिए आज का मुकाबला 'करो या मरो', ये खिलाड़ी साबित हो सकते हैं 'X Factor', संभावित XI

आईपीएल इतिहास में मुंबई और हैदराबाद की टीम अबतक 17 मुकाबलों में आमने-सामने हुई है. इस दौरान दोनों टीमों का पलड़ा लगभग एक बराबर रहा है.

IPL 2022, MI vs SRH: हैदराबाद के लिए आज का मुकाबला 'करो या मरो', ये खिलाड़ी साबित हो सकते हैं 'X Factor', संभावित XI
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम
मुंबई:

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 65वें मुकाबले में आज मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के साथ है. दोनों टीमों के बीच यह जंग शाम 7.30 बजे से मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम में खेली जाएगी. आज के मुकाबले में जब मुंबई की टीम मैदान में उतरेगी तो उसकी बस एक ही मंशा होगी कि वह अपने बचे हुए मुकाबले जीतकर इस टूर्नामेंट का समापन शानदार तरीके से करे. वहीं हैदराबाद की टीम इस मुकाबले में एक आस के साथ मैदान में उतरेगी. दरअसल एसआरएच की टीम अपने बचे दोनों मुकाबले अच्छे रन औसत के साथ जीत जाती है और उसे नसीब का साथ मिलता है तो वह प्लेऑफ के लिए अब भी क्वालीफाई कर सकती है. 

बात करें मौजूदा सीजन में दोनों टीमों के प्रदर्शन के बारे में तो दोनों ही टीमों ने अबतक 12-12 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान मुंबई इंडियंस की टीम को नौ मुकाबले में शिकस्त का सामना करना पड़ा है, जबकि तीन मुकाबले में उसे जीत नसीब हुई है. वहीं बात करें हैदराबाद के प्रदर्शन के बारे में तो एसआरएच की टीम को इस सीजन में अबतक सात मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है, जबकि उसे पांच मुकाबलों में जीत मिली है. एमआई की टीम मौजूदा समय में छह (-0.613) अंकों के साथ अंकतालिका में 10वें स्थान पर स्थित है, जबकि एसआरएच की टीम 10 (-0.270) अंकों के साथ आठवें पायदान पर काबिज है. 

IPL 2022 Points Table Update: दिल्ली की टॉप 4 में हुई इंट्री, पढ़ें अन्य टीमों की पॉइंट्स टेबल में क्या है स्थिति

मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद हेड-टू हेड रिकॉर्ड: 

आईपीएल इतिहास में मुंबई और हैदराबाद की टीम अबतक 17 मुकाबलों में आमने-सामने हुई है. इस दौरान दोनों टीमों का पलड़ा लगभग एक बराबर रहा है. दरअसल मुंबई को हैदराबाद के खिलाफ अबतक जहां नौ मुकाबलों में विजयश्री हासिल हुई है. वहीं हैदराबाद को मुंबई के खिलाफ आठ मुकाबलों में जीत नसीब हुई है. 

इसके अलावा मुंबई का हैदराबाद के खिलाफ एक पारी में सर्वोच्च स्कोर 208 रन है, जबकि हैदराबाद का मुंबई के खिलाफ एक पारी में सर्वोच्च स्कोर 178 रनों का है. वहीं बात करें निम्नतम स्कोर के बारे में तो मुंबई का हैदराबाद के खिलाफ निम्नतम स्कोर 87 रनों का है, जबकि हैदराबाद का मुंबई के खिलाफ निम्नतम स्कोर 96 रनों का है.

दोनों टीमों के लिए ये खिलाड़ी साबित हो सकते हैं 'X फैक्टर':

मौजूदा सीजन के लिए दोनों ही टीमों में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी मौजूद हैं, जो पलक झपकते ही मैच का रुख बदलने में माहिर हैं. एमआई को आज जहां कैप्टन रोहित शर्मा, ईशान किशन, तिलक वर्मा से एक विस्फोटक पारी की उम्मीद रहेगी. वहीं एसआरएच की टीम कप्तान केन विलियमसन, राहुल त्रिपाठी, एडेन मारक्रम और निकोलस पूरन के भरोसे मैदान में उतरेगी. 

Axar Patel की मिस्टी बॉल समझ नहीं पाए मयंक अग्रवाल, खड़े-खड़े हो गए बोल्ड

पिच रिपोर्ट: 

आज का मुकाबला मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान में अबतक आठ मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान छह बार लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम को जीत मिली है. ऐसे में पिच के व्यवहार को देखते हुए आज टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है. 

मुंबई इंडियंस संभावित प्लेइंग XI: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), तिलक वर्मा, रमनदीप सिंह, ट्रिस्टन स्टब्स, टिम डेविड, ऋतिक शौकीन, डेनियल सैम्स, कुमार कार्तिकेय, जसप्रीत बुमराह और रिले मेरेडिथ.

सनराइजर्स हैदराबाद संभावित प्लेइंग XI: अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मारक्रम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और उमरान मलिक.

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com