MI vs DC: जिसके साथ इंडियंस ने किया "खराब बर्ताव", उस ने दी आरसीबी को खुशियां

MI vs DC: एक समय 160 रनों का पीछा करते हुए मुंबई का स्कोर 16 ओवर बाद 3 विकेट पर 114 रन था. मतलब यहां से इंडियंस को जीत के लिए 24 गेंदों पर 46 रन  बनाने थे. लगभग प्रति ओवर 12 रन.

MI vs DC: जिसके साथ इंडियंस ने किया

क्रिकेट की दुनिया में अदने से देश सिंगापुर के बल्लेबाज टिम डेविड के नाम की धूम है

नई दिल्ली:

जिंदगी कैसे हाथ से आते-आते निकल जाती है और इसकी पीड़ा कैसी होती है, यह जरा आप दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों से पूछिए, जिसके हाथों से शनिवार को आईपीएल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच ही नहीं, बल्कि प्ले-ऑफ की जगह भी फिसल गयी. मैच जीतने पर कैपिटल्स प्ले-ऑफ में पहुचंने वाली चौथी टीम बनती, लेकिन पांच विकेट से हार झेलते ही उसकी जगह पर आरसीबी ने कब्जा कर लिया. एक समय 160 रनों का पीछा करते हुए मुंबई का स्कोर 16 ओवर बाद 3 विकेट पर 114 रन था. मतलब यहां से इंडियंस को जीत के लिए 24 गेंदों पर 46 रन  बनाने थे. लगभग प्रति ओवर 12 रन. यह सही था कि उसके पास 7 विकेट थे, लेकिन उम्मीदें दिल्ली के साथ पूरी थीं कि मैच फंसेगा. 

आखिरी पारी में भी चूके रोहित, तो सोशल मीडिया ने सुनायी जमकर खरी-खोटी,पहली बार हुआ ऐसा "हादसा"

लेकिन पारी के 17वें ओवर के साथ ही उस खिलाड़ी ने दिल्ली पर वार किया, जिसके साथ मुंबई इंडियंस ने टूर्नामेंट में सही बर्ताव नहीं किया. और यह बल्लेबाज था क्रिकेट की दुनिया में अदने से देश सिंगापुर के टिम डेविड. खलील के फेंके 17वें ओवर में एक चौका और छक्का जड़ा तो यहां से कई गगनचुंबी स्ट्रोक उन्होंने लगाए. अगले ही ठाकुर के ओवर में दो छक्के. इसी ओवर में टिम डेविड सिर्फ 11 गेंदों पर 2 चौकों और 4 छक्कों से 34 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन किए  प्रचंड प्रहार से वह मैच की तस्वीर और आने वाले बल्लेबाजों के लिए रास्ता साफ कर चुके थे. इस ओवर के बाद जीत के लिए 12 गेंदों पर 14 रन बचे थे. और अगर ऐसा हुआ, तो उसके पीछे पूरा-पूरा टीम डेविड का ही हाथ था. 


उमरान मलिक ने दिलायी लारा को इस पेसर की याद, तो शास्त्री ने पकड़ी "जम्मू एक्सप्रेस" की बड़ी खामी

सही बर्ताव नहीं किया मुंबई इंडियंस ने
पारी खत्म होते ही टिम डेविड सोशल मीडिया पर छा गए. फैंस की नजरों में चढ़ गए. पूर्व क्रिकेटरों के बीच उनकी चर्चा होने लगी, लेकिन इंडियंस को उन्होंने गलत साबित कर दिया कि क्यों शुरुआती कुछ मैचों में नाकाम होने के बाद उन्हें बेंच  पर बैठाए रखा. क्यों वह सिर्फ 14  में से 8 ही मैच खेल सके. और कौन जानता है कि अगर सूर्यकुमार फिट होते, तो शायद ही उन्हें इस आखिरी मैच में भी खेलने का मौका मिलता. डेविड ने मुंबई के लिए 8 मैचों की इतनी ही पारियों में 3 बार नॉट आउट रहते 37.20 के औसत से 186 रन बनाए. और वह औसत के मामले में सूर्यकुमार के बाद दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज रहे

हमारे यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से सब्सक्राइब करें

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com