विज्ञापन

Mumbai Indians Squad Full List : ऑक्शन के बाद कैसी है मुंबई इंडियंस की नई टीम? अब IPL में होगा घमासान, जानें संभावित XI

Mumbai Indians Squad Full List, ऑक्शन के दौरान मुंबई ने अफगानिस्तान के नए स्टार मिस्ट्री स्पिनर अल्लाह गजनफर को खरीदा तो वहीं, दीपक चाहर और विल जैक्स जैसे खिलाड़ियों को खरीदकर शामिल किया है.

Mumbai Indians Squad Full List : ऑक्शन के बाद कैसी है मुंबई इंडियंस की नई टीम? अब IPL में होगा घमासान, जानें संभावित XI
MI Playing 11, IPL 2025

Mumbai Indians Squad Full List : आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस ने आईपीएल मेगा ऑक्शन के दौरान 44.80 करोड़ रुपये खर्च किए और 18 खिलाड़ियों को खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया जिसमें इस फ्रेंचाइजी ने 5 भारतीय और 8 विदेशी खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है. इस बार के मेगा ऑक्शन में मुंबई ने सोच-समझ के खिलाड़ियों पर दांव लगाया है. बता दें कि इस टीम ने पहले ही अपने पांच अहम खिलाड़ियों को रिटेन किया था जिसमें बुमराह को 18 करोड़ रुपये , हार्दिक और सूर्यकुमार को-16.35 करोड़ रुपये , रोहित को 16.30 करोड़  तो वहीं, तिलक को 8 करोड़ रुपये देखकर मुंबई ने अपने साथ बरकरार रखा था.

वहीं, ऑक्शन के दौरान मुंबई ने अफगानिस्तान के नए स्टार मिस्ट्री स्पिनर अल्लाह गजनफर को खरीदा तो वहीं, दीपक चाहर और विल जैक्स जैसे खिलाड़ियों को खरीदकर शामिल किया है. बता दें कि मुंबई ने 5 बार आईपीएल का खिताब जीता है. लेकिन आईपीएल 2024 में मुंबई की टीम का परफॉर्मेंस बेहद ही खराब रहा था और टीम केवल 4 मैच ही जीत सकी थी. ऐसे में अब अगले आईपीएल से मुंबई अपने नए खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी. 

ऑक्शन में मुंबई ने इन खिलाड़ियों पर खेला दांव

1. ट्रेंट बोल्ट - 12.5 करोड़ रुपये

2. नमन धीर - 5.25 करोड़ रुपये

3. रॉबिन मिंज - 65 लाख रुपये

4. कर्ण शर्मा - 50 लाख रुपये

5. रयान रिकेल्टन - 1 करोड़ रुपये

6. दीपक चाहर - 9.25 करोड़ रुपये

7. अल्लाह ग़ज़नफ़र - 4.8 करोड़ रुपये

8. विल जैक्स - 5.25 करोड़ रुपये

9. अश्विनी कुमार - 30 लाख रुपये

10. मिशेल सेंटनर - 2 करोड़ रुपये

11. रीस टॉपले - 75 लाख रुपये

12. श्रीजीत कृष्णन - 30 लाख रुपये

13. राज अंगद बावा - 30 लाख रुपये

14. सत्यनारायण राजू - 30 लाख रुपये

15. बेवॉन जैकब्स - 30 लाख रुपये

16. अर्जुन तेंदुलकर - 30 लाख रुपये

17. लिज़ाद विलियम्स - 30 लाख रुपये 75 लाख

18. विग्नेश पुथुर- 30 लाख रुपये

मुंबई इंडियन्स की नई टीम ऐसी है-
जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, ट्रेंट बोल्ट, नमन धीर, रॉबिन मिंज, कर्ण शर्मा, रयान रिकेल्टन, दीपक चाहर, अल्लाह गजांफर, विल जैक्स, अश्विनी कुमार, मिशेल सेंटनर, रीस टॉपले, कृष्णन श्रीजीत , राज अंगद बावा, सत्यनारायण राजू, बेवॉन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर

मुंबई इंडियंस की नई प्लेइंग इलेवन ऐसी हो सकती है
रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, अल्लाह गजनफर, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: