विज्ञापन
This Article is From May 19, 2014

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कहा, कप्तान मैकुलम भ्रष्ट नहीं

वेलिंगटन:

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने आज कहा कि कप्तान ब्रेंडन मैकुलम के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में कोई जांच नहीं चल रही है। ऐसी खबरें थी कि 2008 में उनसे मैच फिक्स करने के लिए संपर्क किया गया था।

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कहा कि कीवी कप्तान खेल को पाक साफ बनाने के लिए पूरा सहयोग दे रहे हैं और आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक ईकाई के समक्ष उनकी गवाही की खबर ब्रिटिश मीडिया को लीक होने से वह खफा है।

इसने एक बयान में कहा, हम इसकी पुष्टि करते हैं कि ब्रेंडन आईसीसी की किसी जांच के घेरे में नहीं है और उनकी गवाही की आईसीसी ने तारीफ की है। हमें अपने कप्तान और भ्रष्टाचार मिटाने के खिलाफ उनके प्रयासों पर 100 प्रतिशत यकीन है। ब्रिटेन के डेली मेल ने आज ऑनलाइन रिपोर्ट दी है कि मैकुलम ने जांचकर्ताओं को बताया कि एक नामचीन पूर्व क्रिकेटर ने 2008 में उनसे दो बार संपर्क किया। पहले कोलकाता में आईपीएल के पहले मैच से पूर्व और फिर न्यूजीलैंड के इंग्लैंड दौरे के समय।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
न्यूजीलैंड, ब्रेंडन मैकुलम, मैकुलम, मैकुलम पर भ्रष्टाचार के आरोप, New Zealand Cricket, Brendon McCullum