हालिया सालों में आईसीसी विश्व कप में जब-जब भारत-पाकिस्तान की टीम आमने-सामने हुयी है, तो एक बात का शोर बहुत ही जमकर हुआ है. और वह था मौका-मौका...मौका-मौका...ये शब्द आते हुए पिछले टूर्नामेंटों में इसको लेकर तमाम विज्ञापन फैंस के जहन में कौंध जाते हैं. टूर्नामेंट के प्रसारणकर्ता स्टार-स्पोर्ट्स ने दोनों देशों के मुकाबलों को लेकर इस विज्ञापन की अलग-अलग एंगलों से मानों सीरीज ही तैयार कर दी. और ज्यादातर "मौके" पर पर पाकिस्तान को बुरी तरह मुंह की खानी पड़ी. और अब जबकि दोनों देशों के बीच शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में अक्टूबर 24 को खेले जाने वाले मुकाबले को लेकर अभी से माहौल बनने लगा है. और टूर्नामेंट के प्रसारक स्टार-स्पोर्ट्स ने मौका-मौका का हालिया वर्जन जारी किया है, जो फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया है और इसने मैच को लेकर बन रहे माहौल को लेकर अलग ही रंग दे दिया है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर मौका-मौका के अलग-अलग पुराने वर्जन भी जमकर वायरल हो रहे हैं.
#MaukaMaukaThis time Pakistan will win and convert #MaukaMauka into Thoka Thoka... #PAKvIND #T20WorldCup2021 pic.twitter.com/B12x3DzV2N
— syed Irfan-Naqvi (@IrfanNa57162080) October 15, 2021
बहरहाल, जो हालिया विज्ञापन फिलहाल वायरल हो रहा है, उसमें एक पाकिस्तानी प्रशंसक को पटाखे के साथ दिखाया गया है, जो भारतीय फैन से कहता है कि यह उनके लिए मौका है. और वह दुकान पर टीवी खरीदने आता है. पाकिस्तानी फैन अपनी टीम का गुणगान करता है, लेकिन भारतीय दुकानदार फैन ऐसा जवाब देता है कि पाकिस्तानी फैन का मुंह एकदम बंद हो जाता है. यह वर्जन बहुत ही तेजी से सोशल मीडिया पर क्या वायरल हुआ कि पुराने वर्जन भी आ गए.
ये भी पढ़ें
दुनिया की सबसे ऊंची इमारत 'बुर्ज खलीफा' पर भारतीय टीम की नई T20 World Cup जर्सी का हुआ दीदार, देखें Video
केकेआर से मिली हार के बाद रोते दिखे ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ के आंखों से भी निकले आंसू, देखें Video
वेंकटेश अय्यर ने एक हाथ से लगाया अजीबोगरीब शॉट, फैन्स बोले- 'वन हैंडेड हेलीकॉप्टर शॉट'
हेटमायर आउट होने के बाद पहुंच गए थे डगआउट में, फिर हुआ ऐसा गजब, अंपायर को बुलाना पड़ा- Video
This #maukamauka was better. https://t.co/tgjjiTnXVi pic.twitter.com/vXXpBjqOCD
— Bhanu (@Mahiifanboii) October 13, 2021
भारतीय प्रशंसक इस विज्ञापन का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं और उम्मीद है कि जैसे-जैसे समय आगे गुजरेगा, तो यह विज्ञापन और भी ज्यादा परवान चढ़ेगा. शुरुआत हो चुकी है और पिछली बार की तरह ही इस बार भी आपको सीरीज भी देखने को मिल सकती है. हालांकि, यह हालात पर निर्भर करेगा. अगर भारत अक्टूबर 24 को पाकिस्तान को पटक देता है, तो साफ है कि आपको इस मौके-मौके के कई वर्जन देखने को मिलेंगे. बहरहाल, फिलहाल आप इसका लुत्फ उठाइए ...और गुनगुनाते जाइए...मौका...मौका...मौका ...मौका
VIDEO: ICC T20 World Cup : महेंद्र सिंह धोनी होंगे टीम इंडिया के मेंटॉर, BCCI ने किया ऐलान .
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं