विज्ञापन
This Article is From Oct 14, 2021

दुनिया की सबसे ऊंची इमारत 'बुर्ज खलीफा' पर भारतीय टीम की नई T20 World Cup जर्सी का हुआ दीदार, देखें Video

भारत की टी-20 वर्ल्ड कप की इस जर्सी को दुनिया की सबसे ऊंची इमारत 'बुर्ज खलीफा' (Burj Khalifa) पर भी दिखाया गया है

दुनिया की सबसे ऊंची इमारत 'बुर्ज खलीफा' पर भारतीय टीम की नई T20 World Cup जर्सी का हुआ दीदार, देखें Video
'बुर्ज खलीफा' पर भारतीय टीम की नई T20 World Cup जर्सी

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) की आगामी टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिये पोशाक बुधवार को जारी की गयी और इस ‘बिलियन चीयर्स' पोशाक के बारे में दावा किया गया है कि यह प्रशंसकों से प्रेरित है. भारत की टी-20 वर्ल्ड कप की इस जर्सी को दुनिया की सबसे ऊंची इमारत 'बुर्ज खलीफा' (Burj Khalifa) पर भी दिखाया गया है जिसका वीडियो ‘एमपीएल स्पोर्ट्स' ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो को देखकर भारतीय फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं है. बता दें कि भारतीय टीम 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में होने वाले टी20 विश्व कप में अपने अभियान की शुरूआत दुबई में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से करेगी, भारतीय पुरूष, महिला और अंडर-19 टीमों की आधिकारिक किट प्रायोजक ‘एमपीएल स्पोर्ट्स' द्वारा इस नयी पोशाक को जारी किया गया जिसे ‘बिलियन चीयर्स पोशाक' कहा जा रहा है जो टीम के प्रशंसकों की प्रेरणा से बनायी गयी है.

IPL 2021 Qualifier 2 :केकेआर से मिली हार के बाद रोते दिखे ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ के आंखों से भी निकले आंसू, देखें Video


एमपीएल स्पोर्ट्स की विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘भारतीय क्रिकेट के इतिहास में यह पहली बार है जब प्रशंसकों की भावनाओं को पोशाक पर दर्शाया गया है जिसे एक विशिष्ट ‘ध्वनि तरंग' के पैटर्न से दिखाया गया है. पोशाक में गाढ़े नीले रंग के दो ‘शेड' हैं.

 ये भी पढ़ें 
हर्षल, गायकवाड़ और पडिक्कल रहे सीजन के नए स्टार, बता रहे हैं संजय किशोर'
T20 World Cup: बीसीसीआई ने जारी की टीम इंडिया की स्पेशल विश्व कप जर्सी, जानिए ड्रेस की खास बातें
T20 World Cup: ये हैं विश्व कप इतिहास के 4 सबसे यादगार पल, करोड़ों फैंस में अभी भी भर देते हैं जोश, Video
T20 World Cup: दो और गेंदबाज बतौर नेट बॉलर भारतीय टी-20 वर्ल्ड कप टीम से जुड़े, एक का चयन हैरानी भरा

बीसीसीआई (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, ‘‘ भारतीय क्रिकेट टीम के सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में प्रशंसक मौजूद हैं और उनके उत्साह और ऊर्जा का जश्न मनाने के लिये पोशाक पर इसे दिखाने से बेहतर और कोई तरीका नहीं हो सकता था. 'उन्होंने कहा, ‘‘इसमें कोई शक नहीं कि इससे टीम को टी20 चैम्पियन बनने की राह में जरूरी समर्थन मिलेगा ''

VIDEO: ICC T20 World Cup : महेंद्र सिंह धोनी होंगे टीम इंडिया के मेंटॉर, BCCI ने किया ऐलान . ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com