
- मैट हेनरी जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट में एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पहले गेंदबाज बने हैं.
- मैट हेनरी ने बुलावायो टेस्ट में 39 रन खर्च कर छह विकेट लेकर नील वैगनर का नौ साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है.
- हेनरी अब न्यूजीलैंड की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में छठे स्थान पर हैं जिन्होंने सर्वाधिक 328 विकेट लिए हैं.
Matt Henry, Zimbabwe vs New Zealand: न्यूजीलैंड की टीम मौजूदा समय में जिम्बाब्वे दौरे पर है. जहां दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है. सीरीज का पहला मुकाबला 30 अगस्त से बुलावायो में खेला जा रहा है. जहां कीवी तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने कहर बरपाती गेंदबाजी करते हुए एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. वह न्यूजीलैंड की तरफ से जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट में शिरकत करते हुए एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. 33 वर्षीय हेनरी से पहले यह बड़ी उपलब्धि पूर्व कीवी तेज गेंदबाज नील वैगनर के नाम दर्ज था. जिन्होंने नौ वर्ष पूर्व जिम्बाब्वे दौरे पर एक टेस्ट पारी में 41 रन खर्च करते हुए छह विकेट चटकाए थे. वहीं हेनरी ने बुलावायो टेस्ट में 39 रन खर्च करते हुए छह सफलता हासिल कर यह रिकॉर्ड अब अपने नाम कर लिया है.
न्यूजीलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले छठवें गेंदबाज बने हेनरी
यही नहीं मैट हेनरी (328) न्यूजीलैंड की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले छठवें गेंदबाज भी बन गए हैं. बुलावायो टेस्ट से पहले वो आठवें पायदान पर थे. मगर उन्होंने मिचेल सैंटनर (324) और काइल मिल्स (327) को अब पछाड़ दिया है.
टिम साउथी के नाम दर्ज है सबसे बड़ा रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड पूर्व तेज गेंदबाज टिम साउथी के नाम दर्ज है. साउथी ने कीवी टीम की तरफ से 2008 से 2024 के बीच कुल 394 मुकाबलों में हिस्सा लिया. इस बीच 485 पारियों में 29.57 की औसत से 776 विकेट चटकाने में कामयाब रहे.
इंटरनेशनल क्रिकेट में न्यूजीलैंड की तरफ से सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले टॉप 6 गेंदबाज
776 विकेट - टिम साउथी
696 विकेट - डेनियल विटोरी
611 विकेट - ट्रेंट बोल्ट
589 विकेट - रिचर्ड हैडली
419 विकेट - क्रिस क्रेन्स
328 विकेट - मैट हेनरी
यह भी पढ़ें- WCL 2025: भारत-पाकिस्तान सेमीफाइनल मैच रद्द, आयोजकों की तरफ से आया अपडेट, फाइनल में पहुंची ये टीम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं