
विराट कोहली क्रिकेट के मैदान पर तो छाए ही रहते हैं लेकिन इसके अलावा भी जब भी उन्हें मस्ती करने का मौका मिलता है तो वे छोड़ते नहीं हैं. इसी बीच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेले जाने वाले दूसरे टी -20 मैच में जब बारिश के चलते टॉस के लिए देरी हुई तो विराट कोहली ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल के साथ मैदान पर अलग ही अंदाज़ में मस्ती करते हुए नज़र आए. जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
एक तस्वीर में विराट कोहली ग्लेन मैक्सवेल के गले लगते हुए नज़र आ रहे हैं. इस दौरान दोनों ही खिलाड़ी हंसते हुए भी दिखाई दे रहे है. वहीं एक दूसरी तस्वीर में विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और हर्षल पटेल भी नज़र आ रहे हैं. फैंस का कहना है कि ये तो आरसीबी की रियूनियन लग रही है.
RCB Bond: Kohli & Maxwell. pic.twitter.com/vMd2SLhFZQ
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 23, 2022
The Bond of Virat Kohli & Glenn Maxwell & Harshal Patel - RCB teammates. #ViratKohli𓃵 pic.twitter.com/Roeid7NC30
— Mr_feiz_17 (@Apka_Apna_JEEJU) September 23, 2022
आपको बता दें कि विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और हर्षल पटेल ये तीनों ही खिलाड़ी आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम से खेलते हैं.ऑस्ट्रेलियाई टीम इन दिनों 3 टी -20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए भारत में है. पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. दूसरे मैच में बारिश के चलते टॉस नहीं हो पाया है.
ऋषभ पंत या फिर दिनेश कार्तिक, किसे मिलनी चाहिए प्लेइंग XI में जगह, रिकी पोंटिंग ने बताया ,
शाहिद अफरीदी ने 17 साल बाद किया चौंकाने वाला खुलासा, पिच से छेड़छाड़ करने की बात कबूली
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं