फाइल फोटो
वेलिंगटन:
न्यूजीलैंड के महान क्रिकेटर मार्टिन क्रो फिर कैंसर की चपेट में हैं, जबकि 15 महीने पहले उन्होंने इसके नियंत्रण में होने का ऐलान किया था।
क्रो ने ट्विटर पर लिखा, एक साल की रिकवरी के बाद मुझे कुछ मेहनत और करनी होगी। मेरा 'फ्रेंड और टफ टास्कमास्टर' लिम्फोमा लौट आया है।
क्रो में पहली बार 2012 में सबसे पहले लिम्फोमा के लक्षण पाए गए थे, लेकिन कई महीने कीमोथेरेपी के बाद डॉक्टरों ने उन्हें बताया था कि कैंसर अब सुरक्षित स्तर पर है, लेकिन इसके फिर लौटने का खतरा हमेशा रहेगा। क्रो ने कहा कि अब वह आगे और उपचार कराएंगे। क्रो ने अपने 77 टेस्ट के करियर में 45.36 की औसत से रन बनाए, जिसमें 17 शतक शामिल हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं