विज्ञापन
This Article is From May 22, 2022

टीम इंडिया में चयन होने पर Umran Malik को आए ढेरों बधाई संदेश, कई खिलाड़ियों और नेताओं ने किए Tweets

आईपीएल में उमरान मलिक की लगातार 150 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी करने की क्षमता ने सभी को प्रभावित किया है.

टीम इंडिया में चयन होने पर Umran Malik को आए ढेरों बधाई संदेश, कई खिलाड़ियों और नेताओं ने किए Tweets
उमरान मलिक को जम्मू कश्मीर के नेताओं ने बधाई दी
नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, राजनीतिक दलों और नेताओं ने रविवार को तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नौ जून से शुरू हो रही पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए टीम इंडिया (Indian Cricket Team) में चयन पर बधाई दी. उपराज्यपाल ने ट्वीट किया, "दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चयन पर उमरान मलिक को हार्दिक बधाई. यह जम्मू कश्मीर के लिए गर्व का क्षण है. शानदार उपलब्धि और शुभकामनाएं." 

यह भी पढ़ें: टी20 टीम में राहुल त्रिपाठी को मौका नहीं मिलने पर नाराज हुए फैंस, हरभजन सिंह ने भी जताई निराशा

मलिक को बधाई देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि वह इस सीरीज (IND vs SA) को उत्सुकता से देखेंगे. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "शानदार उमरान मलिक. हम प्रोटियाज (दक्षिण अफ्रीका) के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज को बहुत उत्सुकता से देखेंगे."

जम्मू कश्मीर के पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने कहा कि मलिक जम्मू-कश्मीर के युवाओं के लिए एक प्रेरणा है. पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कहा, "उमरान मलिक को भारत की 18 सदस्यीय टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में शामिल होने पर बधाई. इतनी सारी बाधाओं के बावजूद मलिक ने शीर्ष स्तर पर अपनी जगह बनाई है. वह जम्मू-कश्मीर में युवाओं की इस पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा है."

पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन ने कहा, "वह दिन आ गया है. उमरान मलिक ने भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाई. जम्मू-कश्मीर से बहुत कम लोगों ने टीम में जगह बनाई है. बधाई. शुभकामनाएं."

इसी के साथ कई दिग्गज एंव पूर्व क्रिकेटरों ने भी उमरान मलिक का भारतीय टीम में सिलेक्शन होने पर तेज गेंदबाज को बधाई दी. जम्मू कश्मीर के कई सरकारी अधिकारों के तरफ से भी युवा क्रिकेट के लिए समर्थन देखने को मिल रहा है. सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने भी उमरान के लिए ट्वीट किए और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. 

यह भी पढ़ें: 'अपना टाइम आएगा', सारा तेंदुलकर ने भाई अर्जुन के लिए वीडियो पोस्ट कर बढ़ाया हौसला

उमरान मलिक ने आईपीएल (IPL 2022) में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए 13 मैचों में 21 विकेट लिए हैं. उनकी लगातार 95 मील प्रति घंटे (150 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक) से अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी करने की क्षमता ने सभी को प्रभावित किया और राष्ट्रीय टीम में उन्हें शामिल करने की मांग उठने लगी. 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: 

केएल राहुल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव , अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.

हमारे स्पोर्ट्स यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com