मनीष पांडे (फाइल फ़ोटो)
ब्रिसबेन.:
मनीष पांडे के 76 गेंद में 77 रन के बावजूद भारत 'ए' की टीम ऑस्ट्रेलिया 'ए' के खिलाफ अनधिकृत चार दिवसीय टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 230 रन पर आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया 'ए' के लिये मिशेल स्वेपसन ने चार विकेट लिए.
भारत 'ए' के लिए मध्यक्रम के बल्लेबाज पांडे ने 13 चौके और एक छक्का लगाया लेकिन उनके आउट होने के बाद बाकी बल्लेबाज सिर्फ 42 रन बना सके. पहले दिन का खेल समाप्त होने पर आस्ट्रेलिया 'ए' ने बिना किसी नुकसान के 24 रन बना लिए थे. कैमरून बोनक्रोफ्ट 10 और जो बर्न्स 12 रन बनाकर खेल रहे थे.
इससे पहले भारत 'ए' टीम के कप्तान नमन ओझा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. सलामी बल्लेबाज अखिल हर्वाडकर ने 34 और फैज फजल ने 48 रन बनाए. दोनों ने 32 .1 ओवर में 74 रन जोड़े. अखिल को डेनियल वोराल की गेंद पर पीटर हैंडस्कांब ने कैच आउट किया.
पांच ओवर बाद सलामी बल्लेबाज फजल को डेविड मूडी ने पेवेलियन भेजा. श्रेयस अय्यर (19 ) और पांडे ने इसके बाद भारत को सौ रन तक पहुंचाया. श्रेयस को स्वेपसन ने आउट किया. पांडे और करुण नायर ( 15 ) ने इसके बाद 70 रन की साझेदारी की. पांडे के आउट होने के बाद नायर भी ज्यादा देर टिक नहीं सके और स्वेपसन का शिकार हुए. कप्तान नमन ओझा दो रन बनाकर सायेर्स की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए. स्वेपसन और मूडी ने इसके बाद दो-दो विकेट लेकर भारतीय पारी को समेट दिया.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
भारत 'ए' के लिए मध्यक्रम के बल्लेबाज पांडे ने 13 चौके और एक छक्का लगाया लेकिन उनके आउट होने के बाद बाकी बल्लेबाज सिर्फ 42 रन बना सके. पहले दिन का खेल समाप्त होने पर आस्ट्रेलिया 'ए' ने बिना किसी नुकसान के 24 रन बना लिए थे. कैमरून बोनक्रोफ्ट 10 और जो बर्न्स 12 रन बनाकर खेल रहे थे.
इससे पहले भारत 'ए' टीम के कप्तान नमन ओझा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. सलामी बल्लेबाज अखिल हर्वाडकर ने 34 और फैज फजल ने 48 रन बनाए. दोनों ने 32 .1 ओवर में 74 रन जोड़े. अखिल को डेनियल वोराल की गेंद पर पीटर हैंडस्कांब ने कैच आउट किया.
पांच ओवर बाद सलामी बल्लेबाज फजल को डेविड मूडी ने पेवेलियन भेजा. श्रेयस अय्यर (19 ) और पांडे ने इसके बाद भारत को सौ रन तक पहुंचाया. श्रेयस को स्वेपसन ने आउट किया. पांडे और करुण नायर ( 15 ) ने इसके बाद 70 रन की साझेदारी की. पांडे के आउट होने के बाद नायर भी ज्यादा देर टिक नहीं सके और स्वेपसन का शिकार हुए. कप्तान नमन ओझा दो रन बनाकर सायेर्स की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए. स्वेपसन और मूडी ने इसके बाद दो-दो विकेट लेकर भारतीय पारी को समेट दिया.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मनीष पांडे, भारत ए, ऑस्ट्रेलिया ए, चार दिवसीय टेस्ट सीरीज, Manish Pandey, India A, Australia A, Four Day Test Series