Maheesh Theekshana drop easiest catch of Riyan Parag: क्रिकेट जगत में पाकिस्तानियों खिलाड़ियों की खराब फील्डिंग के किस्से काफी मशहूर हैं. हालांकि, धोनी के चहेते खिलाड़ी महीश तीक्षणा की फील्डिंग देखकर आप पाकिस्तानियों खिलाड़ियों को भी भूल जाएंगे. सीएसके के लिए पारी का 12वां ओवर रवींद्र जडेजा डाल रहे थे. जडेजा के इस ओवर की पहली ही गेंद पर आरआर के बल्लेबाज रियान पराग ने रिवर्स हिट लगाने का प्रयास किया. हालांकि, बल्ले और गेंद के बीच सही संपर्क नहीं होने की वजह से गेंद सीमा रेखा के पास तैनात श्रीलंकाई फील्डर महीश तीक्षणा के पास चली गई. यहां तीक्षणा ने जो किया उसपर किसी को भरोसा नहीं हुआ. लोगों को लगा वह आसानी से गेंद को पकड़ लेंगे, लेकिन हाथ में कई बार गेंद को उछालने के बाद आखिरकार उन्होंने उसे टपका दिया. जिसके बाद जडेजा के साथ-साथ वहां उपस्थित हर सीएसके फैंस का चेहरा पूरी तरह से लटक गया.
मिले मौके का पराग ने उठाया जमकर फायदातीक्षणा की तरफ से मिले इस मौके के बाद रियान पराग ने कई आकर्षक शॉट लगाए. जिसके बदौलत आरआर की टीम सीएसके के खिलाफ एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही. पराग ने अपनी टीम के लिए इस मुकाबले में कुल 35 गेंदों का सामना किया. इस बीच 134.29 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 47 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से 1 चौका और 3 बेहतरीन छक्के निकले.
— Reeze-bubbly fan club (@ClubReeze21946) May 12, 2024तीक्षणा को नहीं मिली कोई सफलता
वहीं बात करें इस मुकाबले में तीक्षणा के गेंदबाजी प्रदर्शन के बारे में तो उनका जलवा कुछ खास देखने को नहीं मिला. उन्होंने 4 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 7.00 की इकोनॉमी से 28 रन खर्च किए, लेकिन उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लगी.
यह भी पढ़ें- VIDEO: देशपांडे से मस्ती बटलर को पड़ी महंगी, पहले लगाई लंबी दौड़, फिर असंभव कैच को बनाया संभव
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं