Messi In Delhi Live: लियोनेल मेस्सी सुबह 10:45 बजे दिल्ली पहुंचेंगे, जिसके लिए दिल्ली हाई सिक्योरिटी, हाई-प्रोफाइल मीटिंग्स और उससे भी बड़े दांव के लिए तैयार है. मेस्सी और उनका ग्रुप चाणक्यपुरी के द लीला पैलेस में चेक-इन करेगा, जहां उनके लिए पूरा एक फ्लोर खास तौर पर रिज़र्व किया गया है. अर्जेंटीना की टीम होटल के प्रेसिडेंशियल सुइट्स में रुकेगी, जिनकी कीमत कथित तौर पर 3.5 लाख रुपये से 7 लाख रुपये प्रति रात के बीच है. सूत्रों के अनुसार, होटल स्टाफ को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे मेस्सी के रुकने के बारे में कोई भी जानकारी शेयर न करें.

Lionel Messi India Tour LIVE Update: दिल्ली पहुंचने में होगी देरी
एयरपोर्ट से NDTV के रिपोर्टर ने रिपोर्ट किया है कि, लियोनेल मेस्सी की मुंबई से दिल्ली की फ्लाइट लेट हो गई है. अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर को सुबह 9:15 बजे दिल्ली की फ्लाइट लेनी थी, लेकिन अब इसमें देरी हो गई है.
Lionel Messi India Tour LIVE Update: रोहित शर्मा भी हैं दिल्ली में, हो सकती है मुलाकात
रिपोर्ट के अनुसार भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा इस समय दिल्ली में हैं. रोहित विजय हजारे ट्रॉफी के लिए दिल्ली में हैं. ऐसे में ये कयास लग रहे हैं कि रोहित शर्मा, मेस्सी से दिल्ली में मिल सकते हैं.
Lionel Messi India Tour LIVE Update: क्या कोहली से मिल पालेंगे मेस्सी ?
क्या दिल्ली में विराट कोहली से मेस्सी की मुलाकात होगी. इसको लेकर अबतक संस्पेंस बना हुआ है. बता दें कि मुंबई में हुए इवेंट में मेस्सी और तेंदुलकर एक साथ नजर आए थे. इस समय कोहली दिल्ली में हैं. ऐसे में यह उम्मीद जताई जा रही है कि कोहली से मुलाकात हो सकती है. हालांकि इसको लेकर कोई ऑफिशियली कोई सूचना नहीं है.
साढ़े तीन बजे अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचेंगे मेस्सी
मेस्सी आज दिल्ली में होंगे, साढ़े तीन बजे अरुण जेटली स्टेडियम में मेस्सी का आगमन होगा. उनके स्वागत के लिए म्यूजिक परफॉर्मेंस होगी. इसके अलावा 22 बच्चों के साथ एक फुटबॉल क्लिनिक है जो दोपहर 3 बजकर 55 मिनट से सवा चार बजे तक चलेगा.
Lionel Messi India Tour LIVE Update: आज दिल्ली में होंगे मेस्सी
दिल्ली में मेस्सी का पूरा शेड्यूल
हवाई अड्डडे पर आगमन: 10:45
लीला होटल: 11:15 am
स्टेडियम गेट खुलेंगे: 11:30
स्वागत संगीत: 2:30
सेलीब्रिटी मैच: 2:50
मेसी मैच में शामिल होंगे: 3:30
30 बच्चों के साथ फुटबॉल क्लिनिक: 3:45
स्टेज समारोह: 4:20
पुराना किला एडिडास इवेंट: 4:40
मेसी एयर पोर्ट रवानाछ 6:10