
Maheesh Theekshana Hat Trick Against New Zealand: श्रीलंकाई स्पिनर महीश तीक्ष्णा ने इतिहास रच दिया है. वह श्रीलंका की तरफ से न्यूजीलैंड की जमीं पर हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. यही नहीं वह वनडे फॉर्मेट में हैट्रिक लेने वाले श्रीलंका के सातवें गेंदबाज भी बन गए हैं. उनसे पहले यह खास उपलब्धि चामिंडा वास, लसिथ मलिंगा, दिलशान मदुशंका, थिसारा परेरा, फरवेज महारूफ और वानिंदु हसरंगा के नाम दर्ज थी.
कुछ इस तरह पूरी हुई तीक्ष्णा की हैट्रिक
श्रीलंका की तरफ से पारी का 35वां ओवर लेकर आए तीक्ष्णा ने पांचवीं गेंद पर पहले विपक्षी टीम के कप्तान मिचेल सैंटनर को अपने जाल में फंसाया. उसके बाद अगली ही गेंद पर उन्होंने नाथन स्मिथ को भी पवेलियन जाने पर मजबूर कर दिया. दोनों ही गेंदबाज बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में सीमा रेखा के पास लपके गए.
2025's first hat-trick! 🤩
— FanCode (@FanCode) January 8, 2025
Maheesh Theekshana becomes the 7th Sri Lankan to take 3 in 3 in ODIs!💪#NZvSLonFanCode pic.twitter.com/dZZs0cjsji
इन दो बड़ी सफलता के बाद उन्हें अपनी तीसरी सफलता 37वें ओवर की पहली गेंद पर हासिल हुई. विपक्षी टीम के निचले क्रम के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने उनके खिलाफ छक्का लगाने का प्रयास किया. मगर गेंद को वह सीमा रेखा के बाहर नहीं पहुंचा पाए. नतीजन वानीडु फर्नांडो के हाथों उन्हें कैच आउट होते हुए पवेलियन का रुख करना पड़ा.
मलिंगा ने तीन, जबकि चामिंडा वास ने दो बार लिए हैं हैट्रिक
श्रीलंका की तरफ से वनडे फॉर्मेट में सर्वाधिक बार हैट्रिक लेने का कारनामा पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के नाम दर्ज है. उन्होंने तीन बार यह खास उपलब्धि हासिल की है. उनके बाद दूसरे स्थान पर पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज चामिंडा वास का नाम आता है. जिन्होंने दो बार हैट्रिक लेने का कारनामा किया है. इन दोनों महान खिलाड़ियों के बाद दिलशान मदुशंका, थिसारा परेरा, फरवेज महारूफ, वानिंदु हसरंगा और महीश तीक्ष्णा ने क्रमशः एक-एक बार हैट्रिक लिया है.
न्यूजीलैंड को मिली जीत
बात करें मैच के परिणाम के बारे में तो बारिश से बाधित इस मैच को न्यूजीलैंड की टीम 113 रनों से अपने नाम करने में कामयाब रही. मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम 37 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 255 रन बनाने में कामयाब हुई थी. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम 30.2 ओवरों में 142-10 रनों पर ही ढेर हो गई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं