विज्ञापन

Tilak Varma Retired Out: "मुझे ऐसा करना पड़ा..." महेला जयवर्धने ने बताया क्यों मुंबई ने तिलक वर्मा को किया रिटायर्ड आउट

Mahela Jayawardene Statement on Tilak Varma retiring out: मुंबई की हार के बाद टीम के मुख्य कोच महेला जयवर्धने से जब तिलक वर्मा के रिटायर्ड आउट को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने इस फैसले का बचाव किया.

Tilak Varma Retired Out: "मुझे ऐसा करना पड़ा..." महेला जयवर्धने ने बताया क्यों मुंबई ने तिलक वर्मा को किया रिटायर्ड आउट
Mahela Jayawardene: महेला जयवर्धने ने बताया क्यों मुंबई ने तिलक वर्मा को किया रिटायर्ड आउट

Mahela Jayawardene Reaction on Tilak Varma retiring out: लखनऊ के इकाना में शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबले के दौरान काफी रोमांचक को मिला. लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस को आखिरी 7 गेंदों में जीत के लिए 24 रन चाहिए थे, लेकिन तभी तिलक वर्मा पवेलियन वापस लौटने लगे. फैंस को कुछ समझ नहीं आया, लेकिन थोड़ी ही समय में तस्वीर पूरी साफ हो गई. मुंबई मैनेजमेंट ने इस अहम मौके पर अपने विस्फोटक बल्लेबाज को वापस पवेलियन बुलाने का फैसला लिया.

तिलक 23 गेंदों में 25 रन बनाकर खेल रहे थे. हालांकि, उन्हें कुछ बड़े शॉट खेलने का जरूर प्रयास किया था, लेकिन वो सही से कनेक्ट नहीं कर पा रहे थे. ऐसे में तिलक रिटायर्ड आउट होकर लौटे. इसके बाद क्रीज पर मिचेल सैंटनर आए. वहीं आखिरी ओवर में स्ट्राइक हार्दिक के पास थी और गेंद आवेश खान के हाथों में. आवेश खान ने 6 गेंदों में 22 रनों का बचाव किया और अपनी टीम को जीत दिलाई.

तिलक वर्मा को रिटायर्ड आउट करने का फैसला कई दिग्गजों के समझ से परे रहा. हालांकि, मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस फैसले का बचाव किया. मैच के बाद बोलते हुए हार्दिक ने कहा,"यह स्पष्ट था कि हमें कुछ हिट की जरूरत थी और वह नहीं मिल रहे थे. क्रिकेट में ऐसे दिन आते हैं जब आप वास्तव में कोशिश करते हैं लेकिन ऐसा नहीं होता है. मुझे लगता है कि फैसला खुद ही बता देता है कि हमने ऐसा क्यों किया."

मुंबई की हार के बाद टीम के मुख्य कोच महेला जयवर्धने जब मीडिया के सामने आए तो उनसे भी यही सवाल पूछा गया और उन्होंने ना सिर्फ फैसले का बचाव किया और वो कप्तान हार्दिक के समर्थन में उतरते दिखे.

मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच जयवर्धने ने कहा कि यह एक कठिन लेकिन टैक्टिकल फैसला था. जयवर्धने ने कहा,"मुझे लगता है कि जब हमने वह विकेट और सूर्या के साथ साझेदारी खो दी थी, तब तिलक ने हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन किया था और वह बस आगे बढ़ना चाहते थे लेकिन वह ऐसा नहीं कर सके और उन्होंने आखिरी कुछ ओवरों तक इंतजार किया क्योंकि उन्होंने वहां कुछ समय बिताया था."

जयवर्धने ने आगे कहा,"उन्हें उस हिट को आउट करने में सक्षम होना चाहिए था. लेकिन, मुझे लगा कि अंत में, मुझे बस एक नए खिलाड़ी की जरूरत थी और जब क्रिकेट में ऐसी चीजें होती हैं तो वह संघर्ष कर रहा था. उसे बाहर निकालना अच्छा नहीं था लेकिन मुझे ऐसा करना पड़ा, यह उस समय एक टैक्टिकल फैसला था."

आईपीएल में किसी बल्लेबाज के रिटायर्ड आउट का यह मौका है. रविचंद्रन अश्विन 2022 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए रिटायर्ड होने वाले पहले खिलाड़ी थे. संयोग से, वह भी एलएसजी के खिलाफ मुंबई में हुए. 2023 सीज़न में, पीबीकेएस ने धर्मशाला में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अथर्व तायडे को रिटायर्ड कर दिया और गुजरात टाइटंस ने अहमदाबाद में मुंबई इंडियंस के खिलाफ साई सुदर्शन के साथ ऐसा किया.

यह भी पढ़ें: Hardik Pandya: इतिहास के पन्नों में दर्ज हुआ हार्दिक पांड्या का नाम, आईपीएल में ऐसा महारिकॉर्ड बनाकर मचाया तहलका

यह भी पढ़ें: CSK vs DC: गायकवाड़ नहीं बल्कि धोनी करेंगे चेन्नई की कप्तानी? माइकल हसी ने कप्तान पर अपडेट देकर मचाई सनसनी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: