विज्ञापन

LSG vs DC: 'मेरे फैसले लेने की प्रक्रिया...', तूफानी जीत के बाद कप्तान अक्षर पटेल का बड़ा बयान

Delhi Capitals vs Lucknow Super Giants: हाई-स्कोरिंग मैच में कप्तान अक्षर पटेल ने तीन ओवरों में सिर्फ 18 रन दिए

LSG vs DC: 'मेरे फैसले लेने की प्रक्रिया...', तूफानी जीत के बाद कप्तान अक्षर पटेल का बड़ा बयान
Indian Premier League 2025:
नई दिल्ली:

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल (Axar patel) ने सोमवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स पर मिली एक विकेट की रोमांचक जीत के बाद कहा कि इसे आदत बना लो क्योंकि मेरी कप्तानी में ऐसा ही होगा. उन्होंने कहा, ‘मेरे फैसले लेने की प्रक्रिया भी कुछ इसी तरह की है, इसलिए कुछ भी हो सकता है. कभी-कभी प्रशंसकों को गुस्सा भी होगा. अभी हम जीत गए हैं, इसलिए कोई कुछ नहीं कहेगा.'

अक्षर ने कहा,‘आईपीएल में हमने बहुत कुछ देखा है. पावरप्ले में चार विकेट गंवाना और फिर मैच जीतना, ऐसा बहुत बार नहीं देखा. पर अब क्रिकेट बदल रहा है. इसलिए आपको बस क्रीज पर रहना और कोशिश करनी है.' वैसे जहां लखनऊ मैच में 209 का स्कोर बनाने में सफल रहा, तो कप्तान अक्षर ने बढ़िया गेंदबाजी की. उन्होंने फेंके 3 ओवरों में 18 रन दिए.

वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा, ‘हमने अच्छा स्कोर खड़ा किया था. हम इस हार से सीखेंगे और सुधार करने का प्रयास करेंगे. यह कहना आसान है कि कहां गलती हुई. उनके लिए ट्रिस्टन स्टब्स और आशुतोष ने बेहतरीन बल्लेबाजी की. एक और खिलाड़ी विप्रज निगम ने मिलकर मैच दिल्ली के पक्ष में कर दिया.' दिल्ली कैपिटल्स के आशुतोष शर्मा ‘मैन ऑफ द मैच' रहे जिन्होंने 31 गेंद में नाबाद 66 रन की पारी खेलकर जीत दिलाई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com