टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (फाइल फोटो)
मुंबई:
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने देश के खिलाड़ियों से अपने सपनों पर पूरा विश्वास करने और उन्हें हासिल करने के लिये कड़ी मेहनत करने की सलाह दी. कोहली ने 49वीं अखिल भारतीय केंद्रीय राजस्व खेल प्रतियोगिता 2016-17 के समापन समारोह में कहा, ‘अगर मेरे शब्द कुछ मदद कर सकते हैं तो मैं हर खिलाड़ी और यहां मौजूद हर व्यक्ति से यही कहना चाहूंगा कि यदि आप विश्वास कर सकते हैं तो आप कुछ भी हासिल कर सकते हैं. मैं इस स्लोगन को जीता हूं. मैं अपनी जिंदगी का हर दिन इस अहसास के साथ जीता हूं और आप क्या हासिल कर सकते हैं इसकी कोई सीमा नहीं है और आपके साथ भी ऐसा हो सकता है.’
उन्होंने कहा, ‘अगर आप इसके बारे में सोचते हो और खुद पर भरोसा रखते हो कि आप इसके हासिल कर सकते हो.’ कोहली ने महिला पहलवान बबिता और गीता फोगाट की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘हाल में दो बहनों की कहानी देखी. दिल छूने वाली. छह बहनें लेकिन आप दोनों ने देश के लिये बड़ी उपलब्धियां हासिल की.’
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उन्होंने कहा, ‘अगर आप इसके बारे में सोचते हो और खुद पर भरोसा रखते हो कि आप इसके हासिल कर सकते हो.’ कोहली ने महिला पहलवान बबिता और गीता फोगाट की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘हाल में दो बहनों की कहानी देखी. दिल छूने वाली. छह बहनें लेकिन आप दोनों ने देश के लिये बड़ी उपलब्धियां हासिल की.’
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
टीम इंडिया के कप्तान, India Skipper, विराट कोहली, Virat Kohli, सपनों से प्यार, Love Your Dreams, बबिता फोगट, Babita Phogat, गीता फोगट, Geeta Phogat