विज्ञापन
This Article is From Nov 04, 2018

IND vs WI 1st T20, Live: भारत की पांच विकेट से जीत, कार्तिक-क्रुणाल ने बनाया आसान

INDvWI: कुलदीप यादव खेल के पहले सेशन में विंडीज बल्लेबाजों के लिए पहली साबित हुए. इस लेफ्टी ने नियमित अंतराल पर विकेट चटकाते हुए मेहमान मिड्ल ऑर्डर को एकदम हत्थे से उखाड़ दिया

IND vs WI 1st T20, Live: भारत की पांच विकेट से जीत, कार्तिक-क्रुणाल ने बनाया आसान
IND vs WI 1st T20: कुलदीप यादव विंडीज बल्लेबाजों के लिए कहर बन गए. वह मैन ऑफ द मैच रहे
कोलकाता:

मेजबान भारत ने दिनेश कार्तिक (नाबाद 31 रन, 34 गेंद, 3 चौके, 1 छक्का) और अंतररराष्ट्रीय करियर का पहला टी-20 मुकाबला खेल रहे हार्दिक पंड्या (नाबाद 21 रन, 9 गेंद, 3 चौके) की तेज और समझदारी भरी बल्लेबाजी की बदौलत ईडेन गॉर्डन में विंडीज को 5 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. भारत से पहले बैटिंग का न्योता पाकर विंडीज की टीम कुलदीप यादव के कहर के बीच कोटे के 20 ओवरों में 8 विकेट पर 109 रन ही बना सकी. मैन ऑफ द मैच रहे कुलदीप यादव ने कोटे के 4 ओवरों में 13 रन खर्च कर 3 विकेट चटकाए. जवाब में भारत ने भी खराब शुरुआत से उबरते हुए 17.5 ओवरो में 5 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल लिया. टीम इंडिया की शुरुआत भी कमोबेश विंडीज जैसी ही रही थी और उसने एकदम से ही शुरुआती छह ओवरों में अपने तीन विकेट गंवा दिए थे. लेकिन पहले मनीष पांडे के साथ कार्तिक की  38 रन की अहम साझेदारी और फिर बाद में एक छोर पर कार्तिक के लगातार स्कोरबोर्ड चलायमान रखने और फिर क्रुणाल की फर्राटा पारी ने भारत को जीत दिला दी. 
 

विकेट पतन: 7-1 (रोहित, 0.6), 16-2 (धवन, 2.5), 35-3 (ऋषभ, 5.4), 45-4 (राहुल, 7.3), 83-5 (पांडे, 14.6)पावर प्ले: थॉमस का हल्ला बोलविकेट पतन: 16-1 (रामदीन), 2.1), 22-2 (होप, 3.1), 28-3 (हेटमायर, 4.4), 47-4 (पोलार्ड, 9.2), 49-5 (ब्रावो, 10.1), 56-6 (पॉवेल, 12.3), 63-7 (ब्रैथवेट, 14.5), 87-8 (फाबियान, 17.6)पावर प्ले: शुरू में ही निकला दमकुलदीप का कहर

 

दोनों देशों की फाइनल इलेवन टीम इस प्रकार रहीं: भारत: रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, लोकेश, राहुल, ऋषभ फंत, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह खलील अहमद और खलील अहमदवेस्टइंडीज : कार्लोस ब्राथवेट (कप्तान), रोवमैन पावेल, शाई होप, शिमरोन हेटमायर, दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), केरोन पोलार्ड, कीमो पॉल, फाबियान एलान, खैरी पिएरे,ओशाने थॉमस.VIDEO:  जानिए की धोनी के टी-20 से ड्रॉप होने पर क्रिकेट पंडितों ने क्या कहा  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
आधी रात को जागा देश...जब टी20 विश्वकप पर भारत ने किया कब्जा; हर किसी ने मनाया जीत का जश्न
IND vs WI 1st T20, Live: भारत की पांच विकेट से जीत, कार्तिक-क्रुणाल ने बनाया आसान
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Next Article
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com