मेजबान भारत ने दिनेश कार्तिक (नाबाद 31 रन, 34 गेंद, 3 चौके, 1 छक्का) और अंतररराष्ट्रीय करियर का पहला टी-20 मुकाबला खेल रहे हार्दिक पंड्या (नाबाद 21 रन, 9 गेंद, 3 चौके) की तेज और समझदारी भरी बल्लेबाजी की बदौलत ईडेन गॉर्डन में विंडीज को 5 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. भारत से पहले बैटिंग का न्योता पाकर विंडीज की टीम कुलदीप यादव के कहर के बीच कोटे के 20 ओवरों में 8 विकेट पर 109 रन ही बना सकी. मैन ऑफ द मैच रहे कुलदीप यादव ने कोटे के 4 ओवरों में 13 रन खर्च कर 3 विकेट चटकाए. जवाब में भारत ने भी खराब शुरुआत से उबरते हुए 17.5 ओवरो में 5 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल लिया. टीम इंडिया की शुरुआत भी कमोबेश विंडीज जैसी ही रही थी और उसने एकदम से ही शुरुआती छह ओवरों में अपने तीन विकेट गंवा दिए थे. लेकिन पहले मनीष पांडे के साथ कार्तिक की 38 रन की अहम साझेदारी और फिर बाद में एक छोर पर कार्तिक के लगातार स्कोरबोर्ड चलायमान रखने और फिर क्रुणाल की फर्राटा पारी ने भारत को जीत दिला दी.
विकेट पतन: 7-1 (रोहित, 0.6), 16-2 (धवन, 2.5), 35-3 (ऋषभ, 5.4), 45-4 (राहुल, 7.3), 83-5 (पांडे, 14.6)पावर प्ले: थॉमस का हल्ला बोलIt's all over here at the Eden Gardens.#TeamIndia win by 5 wickets #INDvWI pic.twitter.com/zxDu8K9EYz
— BCCI (@BCCI) November 4, 2018
Congratulations Team India on taking the lead in the Paytm T20 Series! Here's @RipunjaiG, Vice President, Paytm handing over the Man of the Match reward to @imkuldeep18 via UPI Money Transfer. @BCCI pic.twitter.com/vcjtWdQ4tT
— Paytm (@Paytm) November 4, 2018
विकेट पतन: 16-1 (रामदीन), 2.1), 22-2 (होप, 3.1), 28-3 (हेटमायर, 4.4), 47-4 (पोलार्ड, 9.2), 49-5 (ब्रावो, 10.1), 56-6 (पॉवेल, 12.3), 63-7 (ब्रैथवेट, 14.5), 87-8 (फाबियान, 17.6)पावर प्ले: शुरू में ही निकला दमInnings Break!
— BCCI (@BCCI) November 4, 2018
Outstanding bowling from #TeamIndia restrict the Windies to a total of 109/8.
Chase coming up shortly #INDvWI pic.twitter.com/R5czini4KH
कुलदीप का कहरWhat a spell from Kuldeep Yadav!
— ICC (@ICC) November 4, 2018
His 3/13 has given India the upper hand, though some late blows from debutant Fabian Allen and Keemo Paul have kept the Windies just about in the hunt.
India need 110 to win.#INDvWI LIVE https://t.co/62bWHZv4lD pic.twitter.com/C1NJxOuuYs
— BCCI (@BCCI) November 4, 2018दोनों देशों की फाइनल इलेवन टीम इस प्रकार रहीं:
भारत: रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, लोकेश, राहुल, ऋषभ फंत, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह खलील अहमद और खलील अहमदIt's a proud moment for @krunalpandya24 and Khaleel Ahmed as they are all set to make their T20I debut for #TeamIndia pic.twitter.com/l4Ovn8u5eC
— BCCI (@BCCI) November 4, 2018
वेस्टइंडीज : कार्लोस ब्राथवेट (कप्तान), रोवमैन पावेल, शाई होप, शिमरोन हेटमायर, दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), केरोन पोलार्ड, कीमो पॉल, फाबियान एलान, खैरी पिएरे,ओशाने थॉमस.VIDEO: जानिए की धोनी के टी-20 से ड्रॉप होने पर क्रिकेट पंडितों ने क्या कहाIndia win by five wickets, but boy were they made to work hard!
— ICC (@ICC) November 4, 2018
Oshane Thomas bowled a rapid spell, claiming 2/21, while captain Carlos Brathwaite took 2/11 but Dinesh Karthik's experience and Krunal Pandya's hitting saw India home. #INDvWI SCORE https://t.co/62bWHZv4lD pic.twitter.com/yxd9p6VUId
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं