IPL 2020: DC vs MI: ईशान किशन के शानदार 47 गेंद पर 72 रन की पारी के दम पर मुंबई ने दिल्ली को 9 विकेट से हरा दिया. जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस की टीम के 18 अंक हो गए हैं. तो वहीं दिल्ली 14 अंक पर ही बनी हुई है. ईशान किशन के अलावा क्विटंन डीकॉक ने 26 रन की पारी खेली, सूर्य कुमार यादव 11 गेंद पर 12 रन बनाकर नाबाद रहे. दिल्ली की ओर से केवल एनरिक नॉर्खिया ही एक विकेट लेने में सफल रहे. मुंबई ने 14.2 ओवर में 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.इससे पहले जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी के दम पर मुंबई ने दिल्ली का टीम को केवल 110 रन पर रोक दिया. बुमराह ने गजब की गेंदबाज की और 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट लेने में सफल रहे. बुमराह के अलावा ट्रेंट बोल्ट ने भी 3 विकेट लेकर दिल्ली की टीम के बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर लिया. दिल्ली की ओर से सबसे ज्यादा रन श्रेयस अय्यर ने 25 बनाए. आईपीएल में दिल्ली की टीम का यह 12वां सबसे कम टीम स्कोर है. वहीं बिना ऑलआउट हुए दिल्ली की टीम का आईपीएल में यह सबसे कम टीम स्कोर है.
An emphatic win for @mipaltan as they beat #DC by 9 wickets.@ishankishan51 with an unbeaten knock of 72.
— IndianPremierLeague (@IPL) October 31, 2020
Scorecard - https://t.co/8MWEaoY1Qn #Dream11IPL pic.twitter.com/nSydSGOkii
आईपीएल 2020 के 51वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस (DC vs MI) ने जीता टॉस, पहले फील्डिंग का फैसला किया. आज का मैच भी रोहित शर्मा नहीं खेल रहे हैं. पोलार्ड मुंबई इंडियंस (MI) की कप्तानी करेंगे. दिल्ली ने अपने प्लेइंग इलेवन में प्रवीण दुबे को मौका दिया है. प्रवीण दुबे ने आईपीएल में डेब्यू किया.. स्कोरकार्ड
(DC vs MI) मुंबई ने पिछले मैच में आरसीबी को पांच विकेट से हराया और वह दिल्ली के लिये मुश्किलें पैदा कर सकता है.मुंबई के बल्लेबाज और गेंदबाज अपनी तरफ से पूरा योगदान दे रहे हैं और उनके अपने अंतिम एकादश में बदलाव करने की संभावना नहीं है. इसके विपरीत पिछले कुछ मैचों में दिल्ली के बल्लेबाजों का प्रदर्शन टीम के अनुकूल नहीं रहा. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में उसके बल्लेबाज दबाव में दिखे और 220 रन के लक्ष्य के सामने 131 रन पर आउट हो गये. कैगिसो रबाडा और एनरिच नोर्जे अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं लेकिन बाकी गेंदबाजों से उन्हें अपेक्षित सहयोग नहीं मिल रहा है. स्कोरकार्ड
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, क्रुनाल पांड्या, कीरोन पोलार्ड (c), नाथन कूल्टर नाइल, राहुल चाहर, जयंत यादव, ट्रेंट बाउल्ट, जसप्रीत बुमराह
दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग इलेवन:
पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (c), ऋषभ पंत (w), शिमरोन हेटिमर, मार्कस स्टोइनिस, हर्षल पटेल, कागिसो रबाडा, रविचंद्रन अश्विन, प्रवीण दुबे, एनरिच नॉर्टजे
Match 51. Mumbai Indians win the toss and elect to field https://t.co/4ccAy22BB4 #DCvMI #Dream11IPL #IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) October 31, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं