विज्ञापन
This Article is From Jan 19, 2022

सहवाग बनें 'इंडियन महाराज' टीम के कप्तान

पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग बुधवार से शुरू होने वाले लीजेंड्स लीग क्रिकेट टी20 टूर्नामेंट में भारत के पूर्व क्रिकेटरों की टीम ‘इंडियन महाराज’ की अगुवाई करेंगे.

सहवाग बनें 'इंडियन महाराज' टीम के कप्तान
पूर्व क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सहवाग बनें 'इंडियन महाराज' के कप्तान
मोहम्मद कैफ को मिली उपकप्तानी की जिम्मेदारी
एशिया लायन्स की अगुवाई करेंगे मिस्बाह उल हक
नई दिल्ली:

पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग (Virender Sehwag) बुधवार से शुरू होने वाले लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends Cricket League) टी20 टूर्नामेंट में भारत के पूर्व क्रिकेटरों की टीम ‘इंडियन महाराज' की अगुवाई करेंगे. कई मौकों पर भारतीय टीम के अलावा इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स (डेयरडेविल्स) और पंजाब किंग्स की  कप्तानी कर चुके सहवाग की टीम में मोहम्मद कैफ उप कप्तान जबकि ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप विजेता कोच जॉन बुकानन कोच की भूमिका में होंगे. 

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक एशिया लायन्स टीम की अगुवाई करेंगे. इस टीम में पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के खिलाड़ी शामिल हैं. इस टीम में  शाहिद अफरीदी, शोएब अख्तर, मोहम्मद हाफिज, उमर गुल, सनथ जयसूर्या, तिलकरत्ने दिलशान, चमिंडा वास और हबीबुल बशर जैसे खिलाड़ी हैं. एशिया लायन्स ने दिलशान को उप कप्तान, जबकि 1996 आईसीसी विश्व कप विजेता कप्तान अर्जुन रणतुंगा कोच नियुक्त किया है. 

दिल थाम के बैठिए, आज रिकॉर्ड की झड़ी लगाने वाले हैं किंग कोहली!

टूर्नामेंट की तीसरी टीम ‘वर्ल्ड जायंट्स' की अगुवाई वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डेरेन सैमी करेंगे. इस टीम में न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली, इंग्लैंड के केविन पीटरसन, दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर इमरान ताहिर होंगे. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज जोंटी रोड्स वर्ल्ड जायंट्स टीम के खिलाड़ी सह मेंटर होंगे. 

एलएलसी टी20 टूर्नामेंट के आयुक्त (कमिश्नर) रवि शास्त्री ने कहा, ‘‘ये खिलाड़ी संन्यास ले चुके हैं लेकिन फिर भी ये क्रिकेट को लेकर काफी जुनूनी हैं. मुझे यकीन है कि वे अगले 10 दिनों में अपनी टीमों के लिए अपना अतिरिक्त कौशल दिखाएंगे.''

India Open 2021: लक्ष्य सेन बने पुरुष सिंगल्स चैंपियन

. ​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: