विज्ञापन
This Article is From Jun 03, 2022

श्रीलंकाई टीम में इस दिग्गज की हुई 'वापसी', जो बदल देगा टीम की किस्मत

क्रिकेट जगत में यॉर्कर किंग के नाम से मशहूर पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा एक बार फिर से श्रीलंकाई नेशनल टीम में वापसी के लिए तैयार हैं.

श्रीलंकाई टीम में इस दिग्गज की हुई 'वापसी', जो बदल देगा टीम की किस्मत
लसिथ मलिंगा साथी खिलाड़ी के साथ
कोलंबो:

क्रिकेट जगत में यॉर्कर किंग के नाम से मशहूर पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) एक बार फिर से श्रीलंकाई नेशनल टीम (Sri Lanka National Cricket Team) में वापसी के लिए तैयार हैं. दरअसल श्रीलंकाई टीम को अगले हफ्ते से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज खेलनी है. इस अहम मुकाबले से पहले श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें टीम का गेंदबाजी स्ट्रेटजी कोच नियुक्त किया है. 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में मलिंगा का मुख्य कार्य तेज गेंदबाजी में सटीकता और धार लाना होगा. बोर्ड ने मलिंगा के नियुक्ति की पुष्टी करते हुए कहा है कि यह ऐसी भूमिका है जिसे वह पहले भी निभा चूके हैं. वह इस साल T20 श्रृंखला के दौरान ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर इसी भूमिका में नजर आए थे. श्रीलंका को इस दौरान पांच मैचों कीश्रृंखला में 4-1 से शिकस्त का सामना करना पड़ा है, लेकिन उनकी देखरेख में गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था.

BCB का बड़ा फैसला, इस दिग्गज को बनाया तीसरी बार टेस्ट टीम का कप्तान, लिटन दास को भी मिली अहम जिम्मेदारी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी T20 सीरीज के लिए हाल ही में 18 सदस्यीय श्रीलंकाई टीम की घोषणा हुई है. आगामी मुकाबले के लिए पहली बार नुवानिंदु फर्नांडो और मथिसा पथिराना को टीम में शामिल किया गया है. तीन मैचों की T20 सीरीज की शुरुआत सात जून से कोलंबो (Colombo) में होगी. 

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com