विज्ञापन
This Article is From Jan 07, 2017

श्रीलंका के तेज़ गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा फिट, जल्द होगी टीम में वापसी

श्रीलंका के तेज़ गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा फिट, जल्द होगी टीम में वापसी
लासिथ मलिंगा (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: श्रीलंका के तेज़ गेंदबाज़ और टी-20 वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान रहे लसिथ मलिंगा की टी-20 टीम में वापसी हो सकती है. मलिंगा की वापसी दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ टी-20 सीरीज़ में होने की संभावना है. पिछले साल आईसीसी वर्ल्ड टी-20 कप से पहले चोट की वजह से मलिंगा को कप्तानी भी छोड़नी पड़ी. इसके बाद वो इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ भी सीरीज़ नहीं खेल सके.

मलिंगा ने श्रीलंका के लिए आख़िरी बार पिछले साल फ़रवरी में हुए एशिया कप टी-20 में खेला था. संयुक्त अरब अमीरात के ख़िलाफ़ मैच में मलिंगा ने 4 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट झटके. हालांकि इसके बाद इसी टूर्नामेट में उन्होंने भारत के ख़िलाफ़ मैच नहीं खेला और उन पर चुनकर मैच खेलने का आरोप लगा. श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड और मलिंगा में इस बात को लेकर खूब विवाद हुआ जिसके बोर्ड ने मलिंगा की चोट पूरी तरह से ठीक हो जाने के लिए आराम करने की सलाह दी.

मलिंगा की वापसी की ख़बर बोर्ड के एक अधिकारी ने ट्वीट कर दी.
 
2009 में भी मलिंगा चोट से परेशान होकर 2010 में चोट की वजह से टेस्ट से संन्यास लिया था. श्रीलंका और दक्षिण अफ़्रीका के बीच तीन टी-20 मैच की सीरीज़ 20 से 25 जनवरी के बीच खेली जाएगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लसिथ मलिंगा, श्रीलंकाई गेंदबाज लसिथ मलिंगा, श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका, Lasith Malinga, Srilankan Cricket Lasith Malinga
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com