विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2022

लगातार छह हार के बाद मुंबई को आखिरकार मिला लासिथ मलिंगा का सहारा, बोले- अब बेहतर करेगी यह टीम

मुंबई इंडियंस हमेशा वापसी करने वाली टीम रही है. इस बार चाहे वे प्लेऑफ में पहुंचे या नहीं लेकिन वे सीजन का अंत बेहतर ढंग से करेंगे. आप सब उनसे सीजन में एक बेहतर अंत की उम्मीद कर सकते हैं.

लगातार छह हार के बाद मुंबई को आखिरकार मिला लासिथ मलिंगा का सहारा, बोले- अब बेहतर करेगी यह टीम
मुंबई लगातार छह मैच हार चुकी है
नई दिल्ली:

अपनी खराब फॉर्म से जूझ रही मुंबई इंडियंस को  शनिवार को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 18 रन से हारकर एक बार फिर हार गई. फ्रैंचाइज़ी वर्तमान में अंक तालिका में सबसे नीचे है और उसने अभी तक चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 सीज़न में एक भी जीत दर्ज नहीं की है. 

यह पढ़ें- हैदराबाद के खिलाफ खेलने क्यों नहीं आए पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल, जानिए पूरी डिटेल

अपने खराब फॉर्म के बावजूद, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम को पूर्व खिलाड़ी लसिथ मलिंगा का समर्थन मिला है. वर्तमान में राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजी कोच, दिग्गज तेज गेंदबाज ने मुंबई इंडियंस को अपना समर्थन देने के लिए ट्विटर का सहारा लिया और "सीज़न में उनके बेहतर अंत करने की बात कही है. 

मलिंगा ने ट्विटर पर लिखा मुंबई इंडियंस हमेशा वापसी करने वाली टीम रही है. इस बार चाहे वे प्लेऑफ में पहुंचे या नहीं लेकिन वे सीजन का अंत बेहतर ढंग से करेंगे. आप सब उनसे सीजन में एक बेहतर अंत की उम्मीद कर सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि उनके मुख्य समूह और सहयोगी स्टाफ निश्चित रूप से इस टीम की वापसी करवाएंगे. 

यह भी पढ़ें- GT vs CSK: अपने 'गुरू' की टीम से टक्कर लेगें हार्दिक पंड्या, ये खिलाड़ी साबित हो सकते हैं 'X Factor', संभावित XI

पिछले मुकाबले में 200 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई लखनऊ के खिलाफ 20 ओवर में नौ विकेट पर 181 रन ही बना सकी. मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने सर्वाधिक 27 गेंदों में 37 रन की पारी खेली. अवेश खान एलएसजी के लिए शानदार फॉर्म में थे और उन्होंने चार ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट लिए. उन्होंने रोहित, डेवाल्ड ब्रेविस और फैबियन एलन को आउट करने के लिए जिम्मेदार ठहराया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com