विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2022

GT vs CSK: अपने 'गुरू' की टीम से टक्कर लेगें हार्दिक पंड्या, ये खिलाड़ी साबित हो सकते हैं 'X Factor', संभावित XI

Gujarat Titans vs Chennai Super Kings, 29th Match IPL 2022: गत चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs GT) की टीम जब रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) मैच में गुजरात टाइटन्स से भिड़ेगी

GT vs CSK: अपने 'गुरू' की टीम से टक्कर लेगें हार्दिक पंड्या, ये खिलाड़ी साबित हो सकते हैं 'X Factor', संभावित XI
चेन्नई और गुजरात के बीच मुकाबला

Gujarat Titans vs Chennai Super Kings, 29th Match IPL 2022: गत चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs GT) की टीम जब रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) मैच में गुजरात टाइटन्स से भिड़ेगी तो यह दो नये कप्तान रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के बीच उनके रणनीतिक कौशल की भी परीक्षा होगी. दोनों कप्तान ही अपने हरफनमौला प्रदर्शन के लिये मशहूर हैं और दोनों ही भारतीय क्रिकेट के लिये शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। लेकिन रविवार को जब दोनों टीमें पिछले मैच की जीत की लय को बरकरार रखने के लिये एक दूसरे के सामने होंगी तो दोनों कप्तानों के बीच तकनीकी श्रेष्ठता की जंग भी होगी. सीएसके ने इस सत्र में जडेजा को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है जबकि मुंबई इंडियंस पंड्या (Hardik Pandya) को रिटेन नहीं कर सकी क्योंकि वह फिटनेस से जूझ रहे थे लेकिन गुजरात टाइटन्स ने इस आल राउंडर को नेतृत्व का जिम्मा सौंपा. काउंटी क्रिकेट में Hasan Ali ने बैटर को 'कंफ्यूजन' में डाला, इंग्लिश बल्लेबाज ऐसे हो गया बोल्ड - Video

यहां क्लिक कर खेलों की सभी Latest Update के लिए अभी NDTV SPORTS Hindi को सब्सक्राइब करें

पंड्या ने भी इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए नयी टीम को शानदार शुरूआत करायी जिससे उसने पांच में से चार मैचों में जीत दर्ज की। गुजरात टाइटन्स को एकमात्र हार सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली लेकिन टीम ने गुरूवार को राजस्थान रॉयल्स पर 37 रन की जीत से वापसी की. जडेजा को हालांकि टीम के साथ मुश्किल दौर का सामना करना पड़ा जिसमें टीम ने अपने पहले चार मैच गंवा दिये थे लेकिन टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर पर 23 रन की जीत से खाता खोला. गेंदबाजी सीएसके के लिये चिंता का विषय रही है लेकिन पूर्व चैम्पियन ने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन किया जिसमें महीश तीक्षणा और कप्तान जडेजा की स्पिन जोड़ी ने मिलकर सात विकेट झटके.डेविड वॉर्नर को आउट होता देख निराश हो गई बेटी ईवा, पापा के लिए आंखों से निकले आंसू- Video

लेकिन तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी सीएसके के मुख्य गेंदबाज दीपक चाहर की अनुपस्थिति में अच्छा नहीं कर सके हैं. चाहर पीठ की चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गये हैं. क्रिस जोर्डन और ड्वेन ब्रावो ने हालांकि चीजों को नियंत्रित करने में कुल मिलाकर अच्छा प्रदर्शन किया है. हालांकि पिछले मैच में ब्रावो ने काफी रन दे दिये.

गुजरात टाइटन्स का गेंदबाजी लाइन अप मजबूत है जिसमें न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन (8 विकेट), भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (7 विकेट) और पंड्या (4 विकेट) सभी विकेट झटकने और विपक्षी टीम की रन गति पर लगाम कसने में काबिल है. अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान ने भी रन गति रोकने में अच्छा प्रदर्शन किया है और अभी तक छह विकेट चटकाये हैं. Virat interviews Dinesh Karthik: भारत के लिए फिर से खेलना चाहते हैं कार्तिक, सुनकर कोहली ने ऐसे किया रिएक्ट- Video

बल्लेबाजी विभाग में पंड्या और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल रन जुटाकर दो दो अर्धशतक जड़ चुके हैं लेकिन मैथ्यू वेड की फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है. अभिनव मनोहर और दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर ने पिछले मैच में अच्छा किया. अब टीम उनसे और अधिक जिम्मेदारी लेने की उम्मीद करेगी.

राहुल तेवतिया ने भी ‘फिनिशर' के तौर पर अपनी भूमिका में चमकदार प्रदर्शन किया है. उनके छक्कों ने गुजरात टाइटन्स को लखनऊ सुपर जायंट्स पर जीत दिलायी थी. सीएसके के लिये युवा सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ के लिये समय निकलता जा रहा है जो इस सत्र में खराब फॉर्म में हैं. मोईन अली में भी शीर्ष क्रम में निरंतरता की कमी दिखी है. ऐसा ही अंबाती रायुडू के साथ हो रहा है जो अपनी शुरूआत का फायदा उठाने में असफल रहे हैं. आल राउंडर शिवम दूबे टीम के स्टार रहे हैं जिन्होंने बीती रात चौथे नंबर पर नाबाद 95 रन की पारी खेली. सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने भी अपनी 88 रन की पारी के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के गेंदबाजों को धुन दिया. हालांकि जडेजा और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को मध्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करना होगा. मुंबई इंडियंस की लगातार 6 हार से टूटे कप्तान रोहित शर्मा, चौंकाते हुए बोले- कन्फ्यूज्ड हो गया हूं..'

X फैक्टर (x फैक्टर)
सीएसके के लिए उनके पुराने प्लेयर ही एक्स फैक्टर हैं. उथप्पा का फॉर्म शानदार है. जडेजा और ऋतुराज को आगे बढ़कर आजके मैच में परफॉर्मेंस करना होगा.  ड्वेन ब्रावो और अंबाती रायडू पर भी सबकी नजर रहेगी. धोनी और जडेजा जुगलबंदी देखने वाली चीज होगी आजके मैच में. गुजरात के लिए हार्दिक पंड्या शानदार परफॉर्मेंस कर रहे हैं. राशिद खान टीम के एक्स फैक्टर हैं जो मैच का पासा पलक झपकते ही पलट सकते हैं. राहुल तेवतिया, डेविड मिलर, शमी और शुबमन गिल पर नजर रहेगी. 

सीएसके संभावित XI

रॉबिन उथप्पा, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, महेश थीक्षाना, मुकेश चौधरी

गुजरात टाइटंस

मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविमिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी, यश दयाल KL Rahul ने सेंचुरी लगाने पर कान बंद कर लिया, तो अथिया और सुनील शेट्टी ने भी ऐसे किया रिएक्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com