विज्ञापन
This Article is From May 06, 2014

बीसीसीआई को झटका : राजस्थान क्रिकेट संघ के अध्यक्ष बने ललित मोदी

फाइल फोटो

नई दिल्ली/जयपुर:

ललित मोदी ने राजस्थान क्रिकेट संघ का चुनाव जीत लिया है। अटकलें है इस जीत से ललित मोदी की भारतीय क्रिकेट में वापसी की राह साफ होगी।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर आज राजस्थान क्रिकेट संघ चुनाव के नतीजों का ऐलान कोर्ट द्वारा तय पर्यवेक्षकों ने किया। एनएम कासलीवाल और एसपी पाठक ने दिसंबर में हुए क्रिकेट संघ चुनाव के नतीजे जारी किए।

सु्प्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई को कहा है कि वह नतीजे आने के बाद संघ के खिलाफ नियमों के अनुसार कार्रवाई कर सकती है। बीसीसीआई ने ललित मोदी के चुनाव में खड़े होने की वैधता पर सवाल उठाए हैं। ललित मोदी पर बीसीसीआई पहले ही आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था।

उल्लेखनीय है कि सितंबर 2013 में बीसीसीआई ने वित्तीय गड़बड़ियों के आरोप के बाद ललित मोदी पर लाइफ बैन लगा दिया था और बीसीसीआई नहीं चाहती थी कि ललित मोदी यह चुनाव लड़े।

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने बीसीसीआई के आदेश को नहीं माना और चुनाव कराए। 19 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जजों की निगरानी में जयपुर में चुनाव हुए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ललित मोदी, राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन, राजस्थान क्रिकेट संघ, सुप्रीम कोर्ट, आईपीएल के पूर्व आयुक्त ललित मोदी, बीसीसीआई, Lalit Modi, Rajasthan Cricket Association, RCA, Supreme Court