
ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) को इंदौर टेस्ट में जीत के लिए 76 रनों की दरकार थी. जीतने के लिए मेहमानों के पास टारगेट तो काफी कम था. लेकिन भारतीय टीम हार मामने के लिए तैयार नहीं थी ऐसे में बीच-बीच में रोमांच पैदा करने के लिए खिलाड़ियों की तरफ से हरकतें भी देखने को मिलीं. इसी कड़ी में एक वीडियो सामने आया है जिसमें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ मार्नस लाबुशेन (Ashwin - Labuschangne) और अश्विन के बीच बहस हुई और अंपायर को भी बीच बचाव में आना पड़ा.
लाबुशेन ने अश्विन को किया परेशान
Marnus acting as a kid who's trying to convence the teacher that he is right😭😭#INDvsAUSTestpic.twitter.com/J6yLfB6BGH
— आयुषी🏏 (@aayushiii_09) March 3, 2023
दरअसल जब अश्विन अपने रनअप से बॉल डालने के लिए आए तो लाबुशेन ने एक नहीं बल्कि दो बार उन्हें गेंद डालने से रोक दिया. अब अश्विन का माथा भी ठनक गया. वे भी वहीं पर खड़े हो गए जहां तक पहुंचने में उनको रोका गया था यानि कि अंपायर के ठीक आगे. उन्होंने कहा कि उनका भी टाइम वेस्ट हुआ है तो वे भी यहीं से ही बॉल डालेंगें. इसके बाद अंपायर बीच में आए और दोनों को शांत कराया जिसके बाद अश्विन फिर से अपने रनअप पर गए और अगली गेंद कराई.
बता दें कि इससे पहले दिल्ली टेस्ट के दौरान भी इसी तरह की घटना देखने को मिली थी जब अश्विन ने भी लाबुसेन को परेशान किया था. बॉल डालने गए और बिना डाले ही वापिस लौट आए. ऐसे में हो सकता है कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ ने उसी का बदला अश्विन से लिया हो.
दिल्ली टेस्ट में अश्विन ने किया था परेशान
Both striker and non striker 😂😂#ashwin pic.twitter.com/2PoSKjLFMH
— 🤡 (@O1234OOOO) February 19, 2023
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं