कोलंबो:
श्रीलंका के अनुभवी विकेट कीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा अंगुली में फ्रैक्चर की वजह से चार से छह सप्ताह तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। भारत के साथ शनिवार को प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए पांच वन-डे मैचों की शृंखला के तीसरे मुकाबले के दौरान तेज गेंदबाज अशोक डिंडा की गेंद से संगकारा की अंगुली में चोट लग गई थी।
संगकारा शृंखला के बाकी दो मुकाबले और एकमात्र ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी नहीं खेल पाएंगे। अंगुली में चोट के कारण संगकारा का श्रीलंका प्रीमियर लीग (एसएलपीएल) में भी खेलना संदिग्ध हो गया है। एसएलपीएल 11 अगस्त से आयोजित होगी। एसएलपीएल में संगकारा कंदुराता वॉरियर्स टीम के हिस्सा हैं और वह इसके कप्तान भी हैं।
संगकारा शृंखला के बाकी दो मुकाबले और एकमात्र ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी नहीं खेल पाएंगे। अंगुली में चोट के कारण संगकारा का श्रीलंका प्रीमियर लीग (एसएलपीएल) में भी खेलना संदिग्ध हो गया है। एसएलपीएल 11 अगस्त से आयोजित होगी। एसएलपीएल में संगकारा कंदुराता वॉरियर्स टीम के हिस्सा हैं और वह इसके कप्तान भी हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कुमार संगकारा, Kumar Sangakkara, भारत बनाम श्रीलंका, भारत-श्रीलंका वनडे सीरीज, India Vs Srilanka, ODI Series