
यदि विराट कोहली ब्रिगेड जीती तो सीरीज 3-0 के एकतरफा अंतर से अपने नाम कर लेगी (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
तीसरे टेस्ट को लेकर आत्मविश्वास से भरी है टीम इंडिया
पुजारा, धवन, रहाणे, अश्विन और जडेजा ने किया जबर्दस्त प्रदर्शन
आईसीसी के बैन के कारण इस टेस्ट में नहीं खेल सकेंगे जडेजा
कोलंबो टेस्ट में टीम इंडिया की जीत के नायक रहे रवींद्र जडेजा निलंबन के कारण इस मैच में नहीं खेल पाएंगे. तेज़ गेंदबाज़ भी रंग में हैं और विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा का बल्ला भी बोल रहा है. खिलाड़ियों की इस ज़बरदस्त फ़ॉर्म के चलते विराट कोहली को भी यकीन होगा कि वे तीसरा टेस्ट मैच जीतकर इतिहास रच सकते हैं.
वीडियो : टीम इंडिया की श्रीलंका पर जीत के 'हीरो'
जहां तक बात श्रीलंका की है तो उनके लिए परेशानी कम नहीं हो रही. टीम से लेकर श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड में चीज़ें ठीक नहीं है जिससे फैन्स की भी नाराजगी बढ़ रही है. पीठ में तकलीफ़ के चलते रंगना हेराथ तीसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे. तेज़ गेंदबाज़ नुवान प्रदीप हैमस्ट्रिंग के चलते सीरीज़ से बाहर हुए. असेला गुणारत्ने पहले ही सीरीज़ से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में विराट के पास मौका है वह करने का जो पहले कोई भारतीय टीम नहीं कर सकी. श्रीलंका अगर इस टीम इंडिया के साथ मैच ड्रॉ भी कर सकी तो ये उनके लिए मानसिक जीत होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं