India vs Sri Lanka: शुभमन गिल ने 97 गेंदों पर बनाए 116 रन तो बॉलीवुड राइटर बोले- बेखौफ क्रिकेट

Ind vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा एकदिवसीय मैच चल रहा है. शुभमन गिल ने धुआंधार पारी खेलते हुए 97 गेंदों पर 116 रन बनाए.

India vs Sri Lanka: शुभमन गिल ने 97 गेंदों पर बनाए 116 रन तो बॉलीवुड राइटर बोले- बेखौफ क्रिकेट

Ind vs SL: शुभमन गिल ने बनाया शतक, जमकर हो रही तारीफ

नई दिल्ली :

भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा एकदिवसीय मैच चल रहा है. शुभमन गिल ने धुआंधार पारी खेलते हुए 97 गेंदों पर 116 रन बनाए. उन्होंने दो छक्के और 14 चौके लगाए. इस तरह क्रिकेटर शुभमन गिल की सोशल मीडया पर जमकर तारीफ हो रही है और उनकी निर्भीक बल्लेबाजी फैन्स के दिलों को जीत रही है. बॉलीवुड राइटर अनिरुद्ध गुहा ने जहां उनके खेलने के अंदाज की जमकर तारीफ की है तो वहीं उन्हें लेकर खूब मजेदार मीम्स भी बन रहे हैं.  

भारत और श्रीलंका के बीच चल रहे तीसरे वन डे मैच में भारत पहले बल्लेबाजी कर रहा है. शुभमन गिल की बल्लेबाजी को लेकर रश्मि रॉकेट के राइटर अनिरुद्ध गुहान ने ट्वीट किया है, 'यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि शुभमन गिल 80 रनों को पार करने के बाद भी धीमे नहीं पड़े, और तुरंत ही शतक मार दिया. अगर हमें विश्व कप में इंग्लैंड जैसी टीम को हराना है तो इस तरह के बेखौफ क्रिकेट की जरूरत है. हर बार 400 प्लस का स्कोर का लक्ष्य रखना होता है.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यही नहीं, सोशल मीडिया पर शुभमन गिल की बल्लेबाजी को लेकर काफी मजेदार मीम्स भी वायरल हो रहे हैं. इन बॉलीवुड मीम्स के जरिये उनकी जमकर तारीफ हो रही है. विराट कोहली भी श्रीलंका के खिलाफ शतक जमाने में कामयाब रहे हैं. तीसरा एक-दिवसीय मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में चल रहा है.