विज्ञापन
This Article is From May 20, 2014

आईपीएल-7 : गंभीर को 100वें मैच में तोहफा देना चाहेंगे नाइट राइडर्स

आईपीएल-7 : गंभीर को 100वें मैच में तोहफा देना चाहेंगे नाइट राइडर्स
कोलकाता:

कोलकाता नाइट राइडर्स ने लगातार चार मैचों में जीत दर्ज कर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सातवें संस्करण में अपनी दावेदारी काफी मजबूत कर ली है। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ नाइट राइर्ड्स मंगलवार को आईपीएल-7 में पहली बार ईडन के अपने घरेलू मैदान पर खेलने उतरेंगे। कप्तान गौतम गंभीर का आईपीएल में यह 100वां मैच भी होगा।

पिछले चार मैचों में नाइट राइडर्स को मिली जीत पर गौर करें तो वे किसी भी मैच में कभी संकट की स्थिति में नजर नहीं आए। नाइट राइडर्स के लिए घरेलू दर्शकों के सामने खेलने का उत्साह तो होगा, पर उनके सामने चेन्नई सुपर किंग्स जैसी सशक्त टीम होगी, जिससे इस मैच के बेहद रोमांचक होने की उम्मीद की जा रही है। नाइट राइडर्स ने 2012 में सुपर किंग्स को ही मात देकर खिताबी जीत हासिल की थी।

सुपर किंग्स 16 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर मौजूद है और उसका प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय है, वहीं चौथे पायदान पर मजबूत स्थिति में पहुंच चुके नाइट राइडर्स को प्लेऑफ सुनिश्चित करने के लिए आने वाले मैच सतर्कता के साथ खेलने होंगे।

दोनों टीमों के बीच आईपीएल में हुए अब तक के मुकाबलों में हालांकि सुपर किंग्स का पलड़ा काफी भारी रहा है। दोनों टीमों ने अब तक कुल 14 मैच खेले हैं, जिसमें सुपर किंग्स को नौ मैचों में जबकि नाइट राइडर्स को चार मैचों में जीत मिली है। एक मैच रद्द हो गया था।

टीमें (संभावित) :

चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), ड्वायन स्मिथ, ब्रेंडन मैक्लम, सुरेश रैना, रविंद्र जडेजा, डेविड हसी, मिथुन मन्हास, रविचंद्रन अश्विन, ईश्वर पांडेय, मोहित शर्मा, सैमुअल बद्री।

कोलकाता नाइट राइडर्स : गौतम गम्भीर (कप्तान), रोबिन उथप्पा, मनीष पांडेय, यूसुफ पठान, शाकिब अल हसन, सुनील नरेन, पीयूष चावला, रायन टेन डोशेट, सूर्यकुमार यादव, मोर्ने मोर्कल, उमेश यादव।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपरकिंग्स, गौतम गंभीर, गौतम गंभीर का 100वां मैच, Kolkata Knight Riders, Chennai Super Kings, Gautam Gambhir