विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2012

वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचे कोहली

दुबई: युवा बल्लेबाज विराट कोहली श्रीलंका में पांच मैचों की शृंखला में बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बल्लेबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं जो उनकी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग भी है।

कोहली इस शृंखला से पहले तीसरे स्थान पर थे लेकिन इसमें 296 रन बनाकर मैन ऑफ द सीरीज बनने वाला दिल्ली का यह बल्लेबाज एक पायदान उपर दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।

चौथे एकदिवसीय मैच में नाबाद 128 रन की पारी खेलने वाले कोहली ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग 866 भी हासिल की थी। कोहली अब दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला से 13 रेटिंग अंक पीछे हैं। यदि दक्षिण अफ्रीकी सलामी बल्लेबाज इंग्लैंड के खिलाफ 24 अगस्त से कार्डिफ में शुरू होने वाली पांच मैचों की एकदिवसीय शृंखला में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाता है तो कोहली नंबर एक बल्लेबाज बन सकते हैं।

भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर भी शीर्ष दस में शामिल हो गए हैं। इस तरह से भारत के तीन बल्लेबाज चोटी के दस में शामिल हैं।

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पांचवें स्थान पर बने हुए हैं। गंभीर ने शृंखला में 258 रन बनाए और वह सात पायदान चढ़कर दसवें स्थान पर पहुंच गए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वनडे रैंकिंग, One Day Ranking, Virat Kohli, विराट कोहली
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com