PBKS vs RCB: हरप्रीत बरार (Harpreet Brar) के हरफनमौला प्रदर्शन और कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) के नाबाद 91 रन की मदद से पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने शुक्रवार को आईपीएल (IPL 2021) के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) को 34 रन से हरा दिया. राहुल के नाबाद 91 रन की मदद से पंजाब किंग्स ने पांच विकेट पर 179 रन बनाये. जवाब में सितारों से सजी आरसीबी 20 ओवर में आठ विकेट पर 145 रन ही बना सकी. बरार ने बल्ले के जौहर दिखाते हुए 17 गेंद में 25 रन बनाये और बाद में शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 19 रन देकर तीन सबसे कीमती विकेट लिये. हरप्रीत बरार (Harpreet Brar) अपनी लगातार 2 गेंद पर कोहली और मैक्सवेल को आउट कर मैच का पासा ही पलट दिया.
This was such a nice moment with Virat Kohli going and having a talk with Harpreet Brar. pic.twitter.com/m3p9GHuBK0
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 30, 2021
अश्विन के परिवार के 10 लोग हुए कोरोना पॉजिटिव, वाइफ प्रीति बोलीं- 'यह आपको अकेला कर देती है..'
Glenn Maxwell's reaction says it all about the delivery by Harpreet Brar. pic.twitter.com/gsEGKOmAdA
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 30, 2021
युवा स्पिनर ने पहले कोहली को अपनी मिस्ट्री भरी गेंद पर बोल्ड किया तो वहीं अगली ही गेंद पर मैक्सवेल भी बरार के गेंद की रहस्य को समझ नहीं पाए और बोल्ड हो गए. हालांकि बरार हैट्रिक विकेट लेने से चूक गए और एबी ने उनकी तीसरी गेंद को संभाल लिया.
This is the great thing about the #IPL. Stars glittering everywhere and two young men, Harpreet Brar and Ravi Bishnoi steal the game!
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) April 30, 2021
भले ही डिविलियर्स ने हरप्रीत बरार (Harpreet Brar) को हैट्रिक विकेट लेने नहीं दिया लेकिन अगले ही ओवर में बरार ने मिस्टार 360 को अपना शिकार बनाकर आरसीबी को मैच से बाहर कर दिया. सोशल मीडिया पर हरप्रीत बरार की गेंदबाजी की भरपूर तारीफ हो रही है. बता दें कि हरप्रीत ने बल्लेबाजी से भी कमाल किया था. और 17 गेंद पर 25 रन की पारी खेली थी. मैच के बाद युवा स्पिनर से जब पूछा गया कि तीनों विकेट में सबसे ज्यादा मजा किस खिलाड़ी को आउट करके आया. इसपर हरप्रीत ने कहा कि आईपीएल में विराट कोहली मेरे पहले शिकार बने, उनका विकेट लेने मेरे करियर का सबसे अहम पड़ाव है.
IPL 2021: केएल राहुल ने ठोका अर्धशतक तो पंजाब के प्रशंसकों ने ऐसे अपने कान बंद कर लिए..देखें Video
ICYMI: Harpreet Brar's special double-wicket maiden!
— IndianPremierLeague (@IPL) April 30, 2021
The @PunjabKingsIPL youngster struck big and struck twice in an over to dismiss Virat Kohli and Glenn Maxwell. #VIVOIPL #PBKSvRCB
Watch those 2 wickets https://t.co/GhLEN9plYr
Wicket of Kohli, Maxwell and Ab De Villiers in one match. Harpreet Brar will remember this for life.
— R A T N I S H (@LoyalSachinFan) April 30, 2021
बरार ने इसके अलावा एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. हरप्रीत आईपीएल (IPL) में आईपीएल में पंजाब की ओर से एक मैच में 25 रन और तीन या उससे ज्यादा विकेट लेने 5वें खिलाड़ी बन गए हैं. बरार से पहले युवराज सिंह (2009), पॉल वॉल्थाटी (2011), मार्कस स्टोइनिस (2016) और अक्षर पटेल (2017) ने ऐसा कारनामा अपने करियर में कर रखा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं