PBKS vs RCB: आरसीबी के खिलाफ केएल राहुल (KL Rahul) ने नाबाद 91 रन की पारी खेली, अपनी पारी में राहुल ने 57 गेंद का सामना किया. राहुल ने अपनी पारी में 5 छक्के और 7 चौके जमाए. आईपीएल में राहुल का 25वां अर्धशतक था. राहुल ने शुरूआत से ही तेजी से रन बनाने का सिलसिला जारी रखा था. 35 गेंद पर राहुल ने अपने आईपीएल करियर का 25वां अर्धशतक ठोका, जब राहुल ने अर्धशतक जमाया तो पंजाब को सपोर्ट करने स्टेडियम में आए टीम फेंचाइजी के लोगों ने अलग तरह से चीयर किया. हुआ ये कि जैसी ही राहुल ने पचासा जमाया वैसे ही पंजाब फेंचाइजी को सपोर्ट करने वाले लोगों ने अपने-अपने कान बंद कर लिए. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. आईपीएल (IPL) के ऑफिशियल ट्विटर पर इसका वीडियो भी शेयर किया गया है.
* Runs
— IndianPremierLeague (@IPL) April 30, 2021
Balls
Fours
Sixes@klrahul11 led the @PunjabKingsIPL's charge with the bat and did that in some style. #VIVOIPL #PBKSvRCB
Watch that fine knock https://t.co/PTwTPQ1PbY
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ आईपीएल के मैच में शुक्रवार को पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 179 रन बनाये. पंजाब के कप्तान केएल राहुल 91 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि क्रिस गेल ने 46 रन की पारी खेली । हरप्रीत बरार ने आखिर में 17 गेंद पर नाबाद 25 रन बनाये.
रोहित शर्मा को चहल ने बताया अपने जीवन का प्यार तो हिट मैन की बीवी रितिका ने दिया ऐसा मजेदार रिएक्शन
— Aditya Das (@lodulalit001) April 30, 2021
इससे पहले गेल ने 24 गेंद पर 46 रन की पारी खेली और टीम के स्कोर को 179 रन पर ले जाने में अहम भूमिका निभाई हरप्रीत बराड़ और राहुल ने आखिरी समय में तेजी से रन बनाए. बराड़ ने राहुल के साथ उपयोगी 25 रन की पारी खेली. सोशल मडिया पर गेल की पारी की भी काफी तारीफ हो रही है. वैसे गेल के आउट होने के बाद ही पंजाब की पारी लड़खड़ाई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं