विज्ञापन

IND vs AUS: केएल राहुल ने गाबा में ये कारनामा कर एक साथ तीन भारतीय दिग्गजों को छोड़ा पीछे, फैंस के बीच मची खलबली

KL Rahul in SENA Country IND vs AUS 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी विराट और रोहित फॉर्म में बने रहने की कोशिश कर रहे हैं.

IND vs AUS: केएल राहुल ने गाबा में ये कारनामा कर एक साथ तीन भारतीय दिग्गजों को छोड़ा पीछे, फैंस के बीच मची खलबली
KL Rahul IND vs AUS 3rd Test

KL Rahul in SENA Country IND vs AUS 3rd Test: केएल राहुल ने 2020 से SENA (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में सबसे ज़्यादा टेस्ट औसत हासिल करके भारतीय दिग्गजों रोहित शर्मा और विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है. रोहित, विराट और कई अन्य भारतीय खिलाड़ी गलत शॉट खेलने में आगे रहे हैं, लेकिन राहुल का स्वभाव देखने लायक रहा है. जब स्थिति रन की मांग करती थी, तो स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाने के भारी दबाव में दोनों ही विफल हो जाते थे. दूसरे छोर से समर्थन की कमी के बावजूद, राहुल ने रन बनाने और गेंदबाजों को थका देने की ज़िम्मेदारी ली. वह तीसरे दिन मज़बूत दिखे और घातक ऑस्ट्रेलियाई पेस एक्सप्रेस के सामने कुछ नहीं कर पाए.


चौथे दिन जब राहुल बल्लेबाज़ी करने आए तो किस्मत ने उनका साथ दिया और स्टीवन स्मिथ ने कप्तान पैट कमिंस की पहली गेंद पर उनका कैच टपका दिया. अनुभवी बल्लेबाज़ ने इस स्थिति का पूरा फ़ायदा उठाया और रेड-बॉल क्रिकेट में एक और अर्धशतक जड़ा. जैसे-जैसे राहुल विदेशों में आगे बढ़ रहे हैं, आँकड़े उनकी सफलता की ओर इशारा कर रहे हैं. 2020 से लेकर अब तक SENA देशों में उनका औसत रोहित, विराट और गतिशील ऋषभ पंत से बेहतर रहा है.

साल 2020 से SENA देशों में राहुल का प्रदर्शन

2020 से लेकर अब तक 10 से ज़्यादा पारियों में राहुल ने SENA देशों में 41.1 का औसत बनाया है, जो पंत के 34.8, रोहित के 33.2 और विराट के 30.4 से कहीं ज़्यादा है. 2024 में, रोहित और विराट की टेस्ट फॉर्म में काफी गिरावट आई है, क्योंकि वे बल्लेबाज़ी के दिग्गज माने जाते हैं. 2024/25 सीज़न में, कोहली और रोहित की पहली पारी की बल्लेबाजी औसत उनके फॉर्म में गिरावट को दर्शाती है.

2024/25 सीज़न में पहली पारी में विराट ने 9.12 का औसत बनाया है, जिसमें 47 उनका उच्चतम स्कोर रहा है, जबकि रोहित ने 8.85 का औसत बनाया है, जिसमें 23 उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी विराट और रोहित फॉर्म में बने रहने की कोशिश कर रहे हैं. दूसरी ओर, राहुल दौरे पर आए सभी प्रतिभाशाली सितारों में सबसे सहज दिखे.

जबकि दोनों की कमज़ोरी ने उन पर हावी होने का प्रयास किया, राहुल ने मैच को भारत के पक्ष में करने के अपने प्रयासों में अपना संयम बनाए रखा. अनुभवी स्टार ने 84 रनों की प्रभावशाली पारी खेली, जिससे भारत को फॉलो-ऑन से बचने का रास्ता मिल गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com