
- केएल राहुल ने इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के रूप में एक हजार रन पूरे कर इतिहास रचा.
- राहुल इंग्लैंड में टेस्ट सलामी बल्लेबाज के रूप में यह मुकाम हासिल करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं.
- राहुल ने मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में 28 रन बनाकर यह महत्वपूर्ण रिकॉर्ड अपने नाम किया.
KL Rahul One Thousand Test Runs IND vs ENG 4th Test: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन लंच तक बिना किसी नुकसान के 78 रन बना लिए थे. सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल (40) और यशस्वी जायसवाल (36) ने बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने के बाद सतर्कता बरती और गेंद को अपनी काबिलियत के अनुसार खेला. जायसवाल ने खास तौर पर अपने आक्रामक अंदाज पर लगाम लगाकर भारत को ठोस शुरुआत दिलाई. क्रीज़ पर काफ़ी समय बिताने के बाद ही बाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ ने बल्ला घुमाया. इंग्लैंड पांच मैचों की सीरीज़ में 2-1 से आगे चल रहा है, उसने पहला और तीसरा टेस्ट मैच जीता है. भारत ने दूसरा टेस्ट 336 रनों से जीता था.
केएल राहुल ने इंग्लैंड की धरती पर रचा इतिहास
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज़ केएल राहुल ने इंग्लैंड की धरती पर एक और अहम उपलब्धि अपने नाम कर ली है. वह अब इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर 1000 रन पूरे करने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले यह कारनामा दिग्गज बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर ने किया था.
विदेशी धरती पर भारतीय सलामी बल्लेबाजों के 1000 से ज़्यादा रन
1404 - सुनील गावस्कर, वेस्टइंडीज़ में
1152 - सुनील गावस्कर, इंग्लैंड में
1001 - सुनील गावस्कर, पाकिस्तान में
1000 - केएल राहुल, इंग्लैंड में
राहुल ने मैनचेस्टर में खेले जा रहे मौजूदा टेस्ट मैच की पहली पारी में 28 रनों की पारी खेलते हुए यह रिकॉर्ड अपने नाम किया. उन्हें इस मुकाम तक पहुंचने के लिए सिर्फ 28 रनों की ज़रूरत थी, और उन्होंने 15वें ओवर में यह लक्ष्य हासिल कर लिया. यह मैच राहुल के इंग्लैंड दौरे का 13वां टेस्ट है. इस उपलब्धि से ये साबित होता है कि राहुल ने विदेशी धरती, खासकर इंग्लैंड की चुनौतीपूर्ण पिचों पर खुद को एक भरोसेमंद ओपनर के रूप में स्थापित किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं