मीडिया खबरों की मानें तो बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और भारतीय क्रिकेट के चमकते सितारे केएल राहुल (KL Rahul) आने वाले कुछ महीनों में शादी करने जा रहे हैं. दोनों एक दूसरे को करीब तीन साल से डेट कर रहे हैं. दोनों को कई बार तस्वीरों में एक साथ देखा गया है. दोनों की शादी खबरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.
हालांकि इस खबर की अभी तक कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन सोशल मीडिया पर इस तरह की खबरें खूब जोर पकड़ रही हैं. इंडिया टूडे में छपी खबर की मानें तो तीन महीनों के अंदर दोनों शादी के बंधन में बंध सकते हैं. दोनों परिवारों से शादी की पूरी तैयारियां भी कर ली हैं. केएल राहुल के माता पिता इसी सिलसिले में अभी हाल ही में मुंबई भी आए थे.
आपको बता दें हाल ही में अथिया शेट्टी के एल राहुल के साथ जर्मनी गई हुईं हैं वहां पर राहुल का ईलाज होना है. क्रिकेटर राहुल चोट के कारण भारत के इंग्लैंड दौरे से बाहर हो गए थे. ऐसा माना जा रहा है कि राहुल को जर्मनी में सर्जरी से गुजरना पड़ा है और अभी उनको ठीक होने में एक महीने का समय और लगेगा. खबर ये है कि अथिया इलाज के दौरान राहुल के साथ रहेंगी.
चोटिल विराट का लंदन की सड़कों पर यह VIDEO हो रहा है वायरल, यूजर्स ने उठाए सवाल
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं