जो आपने अभी हेडलाइन में पढ़ा, उसे पढ़कर जितना धक्का आपको लगा है यकीन मानिए हर क्रिकेट प्रेमी इस खबर को पढ़कर उतना ही धक्का लगा जब उन्हें पता लगा कि आईपीएल की तर्ज पर गुजरात में एक ऐसी फेक क्रिकेट लीग (FAKE IPL) खेली जा रही थी जिसमें सबकुछ नकली था. नकली क्रिकेट और नकली क्रिकेट लीग की कहानी एकदम फिल्मी है, लेकिन सट्टा असली लगाया जा रहा था. यहां तक की इस लीग में एक कॉमेंटेटर हर्षा भोगले (HARSHA BHOGLE) की आवाज निकालता था. हर्षा भोगले ने इस मामले की न्यूज को अपने हैंडल से ट्वीट भी किया है.
Can't stop laughing. Must hear this "commentator" pic.twitter.com/H4EcTBkJVa
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) July 11, 2022
दरअसल अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस नकली लीग को चलाने के पीछे की कहानी क्या है चलिए आपको बताते हैं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गुजरात के वडनगर के मालीपुर गांव में रूस में बैठे एक व्यक्ति के द्वारा नकली लीग चलाई जा रही थी जिसके लिए पूरे इंतजाम किए गए थे. एक फार्महाउस को क्रिकेट के मैदान में तब्दील करने के बाद फ्लैड लाइट्स लगाई गई थी और एक मल्टीकैम सैटअप भी एकदम आईपीएल की तरह तैयार किया गया था. एक मोबाइल ऐप पर इस मैच का लाइव प्रसारण भी किया जा रहा था.
Fake IPL in Gujarat village duped Russians.
— TATA IPL 2023 | Everything 'Cricket' & #IPL2023 ???? (@IPLnCricket) July 11, 2022
A “commentator” from Meerut with a talent for mimicking Harsha Bhogle added to the feel of the fake tournament, inducing punters to bet their roubles on the Telegram channel.#FakeIPL pic.twitter.com/Q4ozJdfTlB
इसी गांव के कुछ लड़कों को इस लीग में 400-500 रूपये देकल किराए पर खरीद रखा था और रूस में बैठकर वो आरोपी इस पूरे खेल को अंजाम देता था. सट्टेबाजी के द्वारा यह शख्स इस पूरे खेल को अपने हिसाब से चलाता था. स्थानीय पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में ले लिया है. हर्षा भोगले ने अपने बारे में खबर पढ़ने के बाद ट्वविटर पर लिखा कि वे भी इस कॉमेंटेटर की आवाज जरूर सुनना चाहेंगे.
* विराट के बचपन के कोच को चेले पर नहीं भाया कपिल देव का दिया बयान, बोले कि...
क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं