T20 World Cup 2024: 2022 के 7 धुरंधर, जिन्हें इस बार नहीं मिला मौका, जानें कितना स्क्वाड में हुआ है बदलाव

India squad for ICC Men T20 World Cup 2024 announced: टी20 वर्ल्ड कप का पिछला सीजन 2022 में ऑस्ट्रेलिया में खेला गया था. उस दौरान भी भारतीय टीम की अगुवाई 'हिटमैन' रोहित शर्मा ने ही की थी. लेकिन उपकप्तानी की जिम्मेदारी केएल राहुल के कंधों पर थी.

T20 World Cup 2024: 2022 के 7 धुरंधर, जिन्हें इस बार नहीं मिला मौका, जानें कितना स्क्वाड में हुआ है बदलाव

Mohammed Shami

India squad for ICC Men T20 World Cup 2024 announced: क्रिकेट प्रेमियों के इंतजार का पल समाप्त हो चुका है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. आगामी टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ियों को जगह मिली है. इसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल जैसे कई बड़े नाम शमिल हैं, जो अपने दिन पर अकेले मैच जिताने का दम रखते हैं. 

पिछले साल के अपेक्षा कितनी बदल गई भारतीय टीम?

टी20 वर्ल्ड कप का पिछला सीजन 2022 में ऑस्ट्रेलिया में खेला गया था. उस दौरान भी भारतीय टीम की अगुवाई 'हिटमैन' रोहित शर्मा ने ही की थी. लेकिन उपकप्तानी की जिम्मेदारी केएल राहुल के कंधों पर थी. यही नहीं मुख्य विकेटकीपर की भूमिका में उस बार चयनकर्ताओं ने दिनेश कार्तिक के ऊपर भरोसा जताया था. इस बार उन्हें स्क्वाड में जगह भी नहीं मिली है. 

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए चयनकर्ताओं ने रविचंद्रन अश्विन, दीपक हुडा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और हर्षल पटेल पर भरोसा जताया था. हालांकि इस बार उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है. शमी मौजूदा समय में चोटिल हैं. इसलिए चयनकर्ताओं ने उनके नाम पर विचार नहीं किया है. 

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इस प्रकार थी भारतीय स्क्वाड 

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुडा, रविचंद्रन अश्विन, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल और जसप्रीत बुमराह.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए कुछ इस प्रकार है भारतीय टीम 

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) , संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह.

रिजर्व खिलाड़ी

शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यह भी पढ़ें- इन 5 स्टार खिलाड़ियों को नहीं मिला T20 World Cup 2024 में मौका, नाम सुन पकड़ लेंगे माथा