विज्ञापन
8 months ago

Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad: कोलकाता नाइट राइडर्स ने ईडन गार्डन्स में हुए रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को चार रन से हराकर जीत के साथ अपने अभियान का आगाज किया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने आंद्रे रसेल की नाबाद 64 रनों की आतिशी पारी के दम पर 7 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए और हैदराबाद को जीत के लिए 209 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने हेनरिक क्लासेल की 63 रनों की पारी के दम पर 7 विकेट पर 204 रन बनाए. हैदराबाद को जीत के लिए आखिरी गेंद पर 5 रन चाहिए थे और स्ट्राइक पैट कमिंस के पास थी, लेकिन कमिंस आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं बना पाए. (Scorecard)

IPL 2024 | Kolkata vs Hyderabad | KKR vs SRH, straight from Eden Gardens, Kolkata

Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad Live Score:

क्या शानदार मैच रहा...हेनरिक क्लासेन की पारी के दम पर हैदराबाद जो एक समय पिछड़ गई थी..लेकिन अंत में हेनरिक क्लासेन ने हैदराबाद को जीत की दहलीज तक पहुंचा ही दिया था..लेकिन वो आखिरी में एक शानदार कैच पर आउट हुए...पैट कमिंस के पास आखिरी गेंद पर बड़ा शॉट लगाने का मौका था...लेकिन वो सफल नहीं हो पाए...कोलकाता नाइट राइडर्स ने आखिरी गेंद पर 4 रनों से जीत दर्ज की...


19.6 ओवर: पैट कमिंस के पास स्ट्राइक...क्या बड़ा शॉट आ रहा है...कमिंस ने बड़ा शॉट लगाना चाहा...बैट और बॉल का कोई संपर्क नहीं हुआ...कोलकाता ने मैच चार रन से अपने नाम कियाा...क्या रोमांचक मुकाबला रहा....

19.5 ओवर: हेनरिक क्लासेन आउट...हैदराबाद को आखिरी गेंद पर जीत के लिए चाहिए 5 रन....हेनरिक क्लासेन पूरा मैच बनाकर गए थे...सुयश शर्मा ने हवा में उड़ते हुए शानदार कैच लपका...क्या यह मैच लपका है...हैदराबाद को आखिरी गेंद पर जीत के लिए चाहिए 5 रन...

19.4 ओवर: सिंगल...मार्को जेनसन ने सिंगल लिया...अब स्ट्राइक हेनरिक क्लासेन के पास है....

Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad Live Score:

19.3 ओवर: आउट...क्या मैच में ट्विट्स बाकी है... शाहबाज अहमद अहम मौके पर कैच आउट हुए...आखिरी तीन गेंदों में चाहिए छह रन... शाहबाज अहमद ने लॉन्ग ऑन की दिशा में श्रेयस अय्यर को कैच थमाया....


हैदराबाद 203/6

Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad Live Score:

19.2 ओवर: सिंगल....चार गेंदों में हैदराबाद को चाहिए 6 रन....अब स्ट्राइक शाहबाज अहमद के पास....

IPL 2024 Live Updates:

19.1 ओवर: छक्का...अब हैदराबाद को 5 गेंदों में चाहिए 7 रन...हेनरिक क्लासेन ने यह छक्का लगाया है....क्लासेन ने डीप बैकवर्ड स्कवायर लेग की दिशा में छक्का लगाया...

IPL 2024 Live Updates:

IPL 2024 Live Updates: छक्का...हैदराबाद ने मैच बना दिया...आखिरी 6 गेंदों में चाहिए 13 रन...किसी को उम्मीद नहीं थी...इस तरह से मैच पलटेगा...

IPL 2024 Live Updates:

18.5 ओवर: सिंगल...अब हैदराबाद को आखिरी 7 गेंदों में चाहिए 19 रन चाहिए...

Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad Live Score:

18.4 ओवर: एक और छक्का...मिचेल स्टार्क की गेंद पर हेनरिक क्लासेन ने छक्का जड़ा...हेनरिक क्लासेन ने25 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया है...

Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad Live Score:

हेनरिक क्लासेन का एक और छक्का...इससे पहले ही एक गेंद वाइड रही, जबकि एक गेंद खाली गई...इस बार डीप स्कवायर लेग की दिशा में आया छक्का...गेम बना हुआ है...

Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad Live Score:

18.1 ओवर: छक्का...मिचेल स्टार्क की गेंद पर हेनरिक क्लासेन ने डीप मिड विकेट की दिशा में छक्का लगाया...हैदराबाद को जीत के लिए 11 गेंदों में  33 रनों की जरुरत...

IPL 2024 KKR vs SRH Live Updates:

क्या मैच में कोई रोमांच बाकी है...कोलकाता नाइट राइडर्स ने शायद गलती की....वरुण चक्रवर्ती को इस समय ओवर दिया गया...हैदराबाद ने इसे बड़ा ओवर बनाया...इस ओवर में 21 रन आए हैं...तीन छक्के लगे..दो छक्केे हेनरिक क्सालेन के बल्ले से आए, जबकि एक शाहबाज अहमद ने लगाया...


18.0 ओवर: हैदराबाद 170/5 Shahbaz Ahmed 10(3) Heinrich Klaasen 37(21)

IPL 2024 KKR vs SRH Live Updates:

फुल टॉस गेंद थी..अब्दुल समद ने इसे डीप मिड विकेट की दिशा में खेला...वरुण चक्रवर्ती ने आसान सा कैच लपका...अब्दुल समय किसी अन्य दिन इस गेंद पर छक्का लगाते, लेकिन आज आंद्रे रसेल का दिन है...आंद्रे रसेल बल्ले के बाद गेंद से अपना जलवा दिखा रहे हैं...रसेल के खाते में दूसरा विकेट....हैदराबाद हार की तरफ....जीत के लिए 20 गेंदों में चाहिए 64 रन...

16.5 ओवर: हैदराबाद 144/5

IPL 2024 KKR vs SRH Live Updates:


12.5 ओवर: सुनील नरेन ने राहुल त्रिपाठी को भेजा पवेलियन...हैदराबाज को लगा चौथा झटका...हैदराबाद मुश्किल में...राहुल त्रिपाठी ने 20 गेंदों में 20 रन बनाए...अपनी पारी के दौरान उन्होंने एक छक्का लगाया...

114/4

IPL 2024 KKR vs SRH Live Updates:

11.4 ओवर: वरुण चक्रवर्ती ने एडन मार्करम को बनाया शिकार...हैदराबाद को लगा तीसरा झटका...मार्करम 13 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हुए...हैदराबाद मुश्किल में...


हैदराबाद 107/3

7.2 ओवर: आंद्रे रसेल ने अभिषेक शर्मा को भेजा पवेलियन...अभिषेक शर्मा 19 गेंदों में 32 रन बनाकर आउट हुए...अभिषेक शर्मा ने 4 चौके और दो छक्के लगाए...हैदराबाद के दोनों सेट बल्लेबाज पवेलियन लौटे...

IPL 2024 KKR vs SRH Live Updates:

आंद्रे रसेल ने धमाकेदार पारी के दौरान एक बेहतरीन रिकॉर्ड बनाया है...

Andre Russell: सिक्सर किंग आंद्रे रसेल का धमाल, 7 गगनचुम्बी छक्के लगाकर बना डाला ऐतिहासिक रिकॉर्ड

IPL 2024 KKR vs SRH Live Updates:

हर्षित राणा ने मयंक अग्रवाल को आउट कर पवेलियन की राह दिखाई...हर्षित राणा ने 21 गेंदों में 32 रन बनाए...अपनी पारी के दौरान उन्होंने चार चौके और एक छक्का लगाया...

5.3 ओवर: हैदराबाद 60/1

IPL 2024 KKR vs SRH Live Updates:

सनराइजर्स हैदराबाज की तेज शुरुआत...अभिषेक शर्मा और मयंक अग्रवाल की जोड़ी क्रीज पर है...अभिषेक शर्मा इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर आए हैं...शुरुआत के पांच ओवरों में सनराइजर्स हैदराबाद ने 58 रन बटोरे हैं...अभिषेक और मयंक अग्रवाल को जोड़ी रुकने का नाम नहीं ले रही है....

5.0 ओवर: SRH 58/0. Abhishek Sharma 23(12) Mayank Agarwal 30(18)

IPL 2024 KKR vs SRH Live Updates:

अभिषेक शर्मा और मयंक अग्रवाल की जोड़ी क्रीज पर है...अभिषेक शर्मा इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर आए हैं...

IPL 2024 KKR vs SRH Live Updates:

सनराइजर्स हैदराबाद ने शुरू किया 209 रनों के लक्ष्य का पीछा...

IPL 2024 KKR vs SRH Live Updates:

आंद्रे रसेल का कहर...कोलकाता ने हैदराबाद को जीत के लिए दिया 209 रनों का लक्ष्य...कोलकाता ने एक समय मैच में 51 के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए थे...तब ऐसा लग रहा था कि क्या कोलकाता एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाएगी...लेकिन आंद्रे रसेल के कहर के सामने...हैदराबाद के गेंदबाज पस्त हुए और कोलकाता ने आईपीएल 2024 के तीसरे ही मैच में सीजन का पहला 200 का स्कोर खड़ा किया....रसेल ने 25 गेंदों में 3 चौके और सात छक्कों के दम पर नाबाद 64 रन बनाए...

IPL 2024 KKR vs SRH Live Updates:

आंद्रे रसेल छक्कों में कर रहे डील, कोलकाता को लगा सातवां झटका...रिंकू सिंह आउट हुए...रिंकू ने 15 गेंदों में 23 रनों की पारी खेली है...इसके साथ ही रिंकू और रसेल के बीच हुई 81 रनों की साझेदारी टूटी...कोलकाता 200 का आंकड़ा छू चुकी है..पांच गेंदें बची है...कोलकाता कितना स्कोर कर पाती है....यह देखना मजेदार होगा...


19.1 ओवर: कोलकाता 200/7

IPL 2024 KKR vs SRH Live Updates:

आंद्रे रसेल का अर्द्धशतक...सिर्फ 20 गेंदों में रसेल का अर्द्धशतक आया है...


IPL 2024 KKR vs SRH Live Updates:

रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल जब से क्रीज पर आए हैं, आतिशी बल्लेबाजी कर रहे हैं...रसेल 39 रनों की पारी के दौरान पांच छक्के जड़ चुके हैं...हैदराबाद 6 विकेट गंवा चुकी है...लेकिन टीम ने 170 का स्कोर पार कर लिया है..अभी भी 12 गेंदें बची हैं...क्या इस सीजन का पहला 200 का स्कोर देखने को मिलेगा...रसेल जिस तरह से खेल रहे हैं...उससे अभी कुछ भी संभव नजर आ रहा है....

18.0 ओवर: कोलकाता 174/6 Rinku Singh 22(13) Andre Russell 39(17)

IPL 2024 KKR vs SRH Live Updates:

17.3 ओवर: टी नटराजन की गेंद पर रसेल ने जड़ा छक्का और इसी के साथ ही रिंकू सिंह और रसेल के बीच अर्द्धशतकीय साझेदारी हुई...

IPL 2024 KKR vs SRH Live Updates:

आंद्रेे रसेल की आतिशी बल्लेबाजी....मयंक मारकंडे के इस ओवर में उन्होंने तीन छक्के लगाए हैं...


16.0 ओवर: कोलकाता 141/6 Andre Russell 20(11) Rinku Singh 10(7)

IPL 2024 KKR vs SRH Live Updates:


13.5 ओवर: फिलिप सॉल्ट आउट...बड़ा शॉट खेलने गए थे सॉल्ट...कोलकाता को लगा छठा झटका...फिलिप सॉल्ट ने 40 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली...उन्होंने अपनी पारी के दौरान तीन चौके...तीन छक्के लगाए...

कोलकाता 119/6

IPL 2024 KKR vs SRH Live Updates:

13.2 ओवर: फिलिप सॉल्ट का अर्द्धशतक...फिलिप सॉल्ट ने 38 गेंदों में अपना शतक पूरा किया...छक्के के साथ उन्होंने अपना अर्द्धशतक पूरा किया है..

12.1 ओवर: पैट कमिंस ने रमनदीप सिंह को किया आउट...रमनदीप सिंह 17 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हुए...उन्होंने अपनी पारी के दौरान एक चौका और चार छक्के लगाए...यह कोलकाता को बड़ा झटका है क्योंकि रमनदीप सिंह-फिलिप सॉल्ट के साथ साझेदारी बना रहे थे...

कोलकाता नाइट राडडर्स 105/5

IPL 2024 Live Updates:

कोलकाता नाइट राइडर्स मुश्किल में है...कोलकाता को यहां से बड़े स्कोर की तरफ बढ़ने के लिए जरुरी है कि कोई खिलाड़ी बड़ी पारी खेली...फिलिप सॉल्ट 33 रन बनाकर एक छोर संभाले हुए हैं, लेकिन उन्हें दूसरे छोर पर किसी खिलाड़ी का साथ नहीं मिल रहा है...अभी क्रीज पर रमनदीप सिंह हैं...दोनों के बीच 15 रनों की साझेदारी हो चुकी है...

9.0 ओवर: कोलकाता 66/4. Ramandeep Singh 12(5) Philip Salt 33(27)

KKR vs SRH Live Updates:

कोलकाता नाइट राइडर्स को लगा चौथा झटका...नितिश राणा आउट हुए...नितिश राणा ने 11 गेंदों में 9 रन बनाए...अपनी पारी के दौरान उन्होंने एक चौका लगाया...


7.3 ओवर: कोलकाता 51/4

KKR vs SRH Live Updates:

7.0 ओवर: फिलिप सॉल्ट और नितिश राणा मिलकर कोलकाता नाइट राइडर्स को वापसी करवाने के प्रयास में लगे हुए हैं...लेकिन हैदराबाद के गेंदबाजों ने रनों की गति पर लगाम लगाई हुई है...

कोलकाता 49/3. Philip Salt 29(22) Nitish Rana 8(9)

KKR vs SRH Live Sore:

3.5 ओवर: टी नटराजन ने हासिल किया मैच का दूसरा विकेट..बड़ा विकेट...श्रेयस अय्यर बिना खाता खोले लौटे पवेलियन

IPL 2024 Live Updates:

3.3 ओवर: कोलकाता को लगा दूसरा झटका, वेंकटेश अय्यर को टी नटराजन ने बनाया शिकार,...

Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad Live Score:

1.6 ओवर: कोलकाता को लगा पहला झटका, सुनील नरेन रन आउट हुए

Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad Live Score:

भुवनेश्वर कुमार का पहला ओवर शानदार...इस ओवर से सिर्फ तीन रन आए हैं...जिसमें एक रन वाइड का है..

1.0 ओवर: कोलकाता नाइट राइडर्स 3/0. Philip Salt 1(3) Sunil Narine 1(3)

Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad Live Score:

कोलकाता नाइट राइडर्स की बल्लेबाजी शुरू हुई...सुनील नरेन क्रीज पर है...उनके साथ फिल सॉल्ट हैं...हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर ने गेंदबाजी की शुरुआत की है...

IPL 2024 Live Updates: ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग इलेवन: मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, मार्को जानसन, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडेय, टी नटराजन

कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग इलेवन: फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला लिया

IPL 2024 Live Updates:

बात अगर आंकड़ों की करें तो कोलकाता और हैदराबाद के बीच कुल 25 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें हैदराबाद ने 9 जीते हैं, जबकि 16 मैच कोलकाता ने जीते हैं...

Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad Live Score: Pitch Report

ईडन गार्डन की पिच पारंपरिक रूप से धीमी मानी जाती है..यहां स्पिनर्स अहम भूमिका निभाते हैं...लेकिन पिछले साल बदलाव देखा गया था...यहां की पिच पर घास की मौजूदगी के कारण उछाल और गति थी, जिससे तेज गेंदबाजों को फायदा मिला...बल्लेबाज हवाई हमले करने के दौरान सावधानी बरतेंगे...ऐसी उम्मीद की जा सकती है...

IPL 2024 Live Updates:

कोलकाता नाइट राइडर्स ने खिलाड़ियों की नीलामी में मिचेल स्टार्क को भारी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया था...कोलकाता ने मिचेल स्टार्क के लिए 24.75 करोड़ चुकाए हैं...क्या मिचेल स्टार्क अपने प्राइस टैग को जस्टिफाई कर पाएंगे...क्या वो प्राइस के प्रेशर से निकल पाएंगे...यह देखना वाली बात होगी...हालांकि, एक दूसरी बात यह भी है कि मिचेल स्टार्क 8 साल बाद आईपीएल में वापसी कर रहे हैं....

KKR vs SRH Live:

पिछले साल अंक तालिका में 10वें स्थान पर रहने वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने इस अपना कप्तान बदला है....ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तानों में शामिल पैट कमिंस क्या फ्रेंचाइजी का भाग्य बदल पाएंगे....यह देखना मजेदार होगा...

KKR vs SRH Live Sore:

KKR vs SRH Live Sore: कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ इस साल गौतम गंभीर है...गंभीर की अगुवाई में फ्रेंचाइजी ने दो बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था...गंभीर इस साल बतौर मेंटोर जुड़े हैं...फ्रेंचाइजी को इस साल अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी....कोलकाता नाइट राइडर्स की कोशिश होगी कि वो जीत के साथ अपने अभियान का आगाज करे....

Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad Live Score:

Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad Live Score: नमस्कार स्वागत है आपक एनडीटीवी स्पोर्ट्स पर...दिन का पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया...वहीं दिन के दूसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद एक दूसरे के आमने-सामने हैं....

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com