विज्ञापन

KKR vs RR: "जब आप एक या दो रन से..." कोलकाता की रोमांचक जीत के बाद अजिंक्य रहाणे ने कही बड़ी बात

Ajinkya Rahane Statement: आईपीएल 2025 के 53वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को आखिरी गेंद पर तीन रन नहीं बनाने दिए और रोमांचक मुकाबला एक रन से अपने नाम किया. केकेआर की जीत के बाद रहाणे ने बड़ी बात कही है.

KKR vs RR: "जब आप एक या दो रन से..." कोलकाता की रोमांचक जीत के बाद अजिंक्य रहाणे ने कही बड़ी बात
Ajinkya Rahane: कोलकाता की रोमांचक जीत के बाद अजिंक्य रहाणे ने कही बड़ी बात

Ajinkya Rahane Big Statement: कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा है कि आईपीएल 2025 के 53वें मुकाबले में राजस्थान के खिलाफ मिली रोमांचक जीत के बाद कहा है कि जब आप एक या दो रन से जीतते हैं तो यह आपको बहुत संतुष्टि देता है. बता दें, कोलकाता  ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए. इसके जवाब में राजस्थान 205 रन ही बना पाई. राजस्थान को आखिरी गेंद पर जीत के लिए तीन रन चाहिए थे, लेकिन राजस्थान नहीं बना पाई.

आखिरी ओवर का रोमांच

राजस्थान को आखिरी ओवर में जीत के लिए 22 रन चाहिए थे. क्रीज पर जोफ्रा आर्चर और शुभमन दुबे मौजूद थे. कोलकात के लिए वैभव अरोड़ा गेंदबाजी करने आए थे. आर्चर ने पहली गेंद पर दो रन लिए, इसके बाद उन्होंने दूसरी गेंद पर सिंगल लिया. ओवर की तीसरी गेंद पर शुभमन दुबे ने छक्का जड़ा. इसके बाद राजस्थान को 3 गेंद पर 13 रन चाहिए थे. दुबे ने अगली गेंद पर चौका जड़ा. राजस्थान के लिए अब समीकरण 2 गेंद पर 9 रन चाहिए थे. अगली ही गेंद पर उन्होंने छक्का जड़ा. ऐसे में राजस्थान को आखिरी गेंद पर 3  रन चाहिए थे. लेकिन दुबे इस गेंद पर कोई बड़ा शॉट नहीं खेल पाए और 1 रन लिया. दूसरा रन लेने के दौरान जोफ्रा आर्चर रन आउट हुए.

अजिंक्य रहाणे ने जीत के बाद दिया बड़ा बयान

अजिंक्य रहाणे ने इस मुकाबले के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा,"यह वास्तव में करीब था लेकिन वास्तव में खुश था, जब आप एक या दो रन से जीतते हैं तो यह आपको बहुत संतुष्टि देता है. गुरबाज़ और अंगकृष ने अच्छा खेला और रसेल का फिनिश वास्तव में अच्छा था. योजना पावरप्ले में कड़ी मेहनत करने और फिर 12वें ओवर तक चीजों को स्थिर करने की थी. एक नए बल्लेबाज के लिए यह आसान नहीं था इसलिए मैं और अंगकृष इसे गहराई तक ले जाने के लिए बात कर रहे थे. (अच्छी फील्डिंग के महत्व पर) यह वास्तव में महत्वपूर्ण है, अगर आप मैदान पर 10-12 रन बचा सकते हैं तो यह बहुत अच्छा है. यदि आप कुछ अच्छे कैच पकड़ सकते हैं और रन-आउट कर सकते हैं, तो इससे बहुत फर्क पड़ता है."

ऐसा रहा मुकाबला

आंद्रे रसेल की तूफानी नाबाद अर्धशतकीय पारी राजस्थान रॉयल्स के कार्यवाहक कप्तान रियान पराग की 95 रन की शानदारी पारी पर भारी पड़ी जिससे गत चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में रविवार को यहां एक रन की रोमांचक जीत के साथ प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदें बरकरार रखीं. जमैका के इस 37 साल के खिलाड़ी ने अपने शुरुआती नौ गेंद में सिर्फ दो रन बनाये थे लेकिन इसके बाद छक्कों और चौकों की बारिश करते हुए 25 गेंद की नाबाद पारी में 57 रन बनाए. उनकी छह छक्के और चार चौकों जड़ित नाबाद पारी से केकेआर ने आखिर पांच ओवरों में 85 रन जोड़े.

केकेआर को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए लीग चरण के अपने सभी मैच जीतने होंगे और टीम ने घरेलू मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद चार विकेट पर 206 रन बनाये. जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम आठ ओवर में 71 रन पर पांच विकेट गंवा कर मुश्किल स्थिति में थी लेकिन कप्तान पराग ने 45 गेंदों में आठ छक्कों और छह चौकों की मदद से अपनी पारी में टीम की उम्मीदों को जिंदा रखा.

केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे के गेंदबाजी में चतुराई से परिवर्तनों ने यह सुनिश्चित किया कि पराग अपने पहले शतक से पांच रन दूर रहे. आखिरी ओवर में शुभम दुबे (नाबाद 25) ने वैभव अरोड़ा के खिलाफ दो छक्के और चौका जड़ दिया जिससे राजस्थान को जीत के लिए आखिरी गेंद पर तीन रन की जरूरत थी.

अरोड़ा ने हालांकि धैर्य बनाये रखा. दुबे ने लॉग ऑफ की तरफ शॉट खेला और दूसरे रन के लिए भागे लेकिन रिंकू सिंह ने गेंदबाज के पास शानदार थ्रो फेंका जिससे जोफ्रा आर्चर रन आउट हो गये और यह रोमांचक मुकाबला केकेआर के नाम हो गया. 11 मैचों में पांचवी जीत से केकेआर की प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बनी हुई है.

(भाषा से इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें:  क्या आईपीएल 2026 में भी चेन्नई सुपर किंग्स के साथ बने रहेंगे आयुष म्हात्रे? स्टीफन फ्लेमिंग ने दिया बड़ा बयान

यह भी पढ़ें: RCB vs CSK: स्टीफन फ्लेमिंग ने बताया एमएस धोनी नहीं बल्कि इस बल्लेबाज का विकेट था मैच का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: