विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2022

KKR vs DC: फैंस सहित दिग्गजों को समझ नहीं आया दिल्ली का सरफराज खान के साथ यह बर्ताव, सोशल मीडिया पर रोष

KKR vs DC: दो दिन पहले ही लखनऊ के खिलाफ खेले गए मैच में सर्फराज खान ने कप्तान ऋषभ पंत के साथ मिलकर अच्छी बल्लेबाजी की थी. तब मुकाबले में सर्फराज ने तीन चौकों से 28 गेंदों पर बिना आउट हुए 36 रन बनाए थे.

KKR vs DC: फैंस सहित दिग्गजों को समझ नहीं आया दिल्ली का सरफराज खान के साथ यह बर्ताव, सोशल मीडिया पर रोष
KKR vs DC: सरफराज खान के साथ दिल्ली का यह बर्ताव किसो को भी पसंद नहीं आया
नई दिल्ली:

जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में रविवार को पहले मुकबले में दिल्ली डेयर डेविल्स ने केकेआर को 44 रनों के बड़े अंतर से धो दिया. आखिरी पलों में कुलदीप यादव ने बेहतरीन चार विकेट लेकर दिल्ली की जीत में अहम भूमिका निभायी, लेकिन दिल्ली की बल्लेबाजी के दौरान मैनेजमेंट के एक फैसले ने फैंस ही नहीं, दिग्गजों की भी त्यौरियां चढ़ा दीं. यह फैसला असर सोशल मीडिया से लेकर कमेंट्री बॉक्स तक चर्चा तक बना रहा और सभी ने एक सुर में पूछा कि आखिरकार पिछले मैच में उम्दा बल्लेबाजी करने वाले सर्फराज खान को बैटिंग के लिए क्यों नहीं भेजा गया. 

यह भी पढ़ें: इमरान की विदायी के साथ ही उनके नजदीकी रमीज राजा का भी जाना तय, यह शख्स नया पीसीबी चीफ बनने को तैयार, रिपोर्ट

दिन पहले ही लखनऊ के खिलाफ खेले गए मैच में सर्फराज खान ने कप्तान ऋषभ पंत के साथ मिलकर अच्छी बल्लेबाजी की थी. तब मुकाबले में सर्फराज ने तीन चौकों से 28 गेंदों पर बिना आउट हुए 36 रन बनाए थे. और इस उम्दा बल्लेबाजी का इनाम दिल्ली ने सर्फराज को यह दिया कि उन्हें केकेआर के खिलाफ बल्लेबाजी के लिए ही नहीं भेजा गया. और यह बात कई दिग्गजों और फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं  आयी

फैंस हैरान हैं..

अब इसका जवाब तो ऋषभ पंत ही देंगे

ऐसे मैसेजों की भरमार है

यह भी पढ़ें:  मैं कभी अपने जीवन में इतना तेज नहीं चिल्लाया, जब धोनी पर भड़क उठे शास्त्री, पूर्व कोच का खुलासा

आखिर इस बात से क्या मैसेज दिया दिल्ली ने सरफराज को

इस भाई की बात सही है..पोंटिंग की जानते हैं सच

यहां क्लिक कर खेलों की सभी Latest Update के लिए अभी NDTV SPORTS Hindi को सब्सक्राइब करें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: