विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2022

डेविड वॉर्नर ने बोली शानदार बंगाली, VIDEO देख आप भी देंगे उनको पूरे नंबर

केकेआर के खिलाफ मैच से पहले डेविड वॉर्नर को टीम के एक साथी से बांग्ला में बात करते देखा गया. इस वीडियो में वॉर्न ने कहा कि "नमस्ते दोस्त, आप कैसे हैं? केमोन अचो? अम्मी तुमा के भालो भाषा (आप कैसे हैं, मैं आपको पसंद करता हूं)." वीडियो के  कैप्शन में लिखा गया कि दोनों फैंस डेविड वॉर्नर के लिए बेचैन हैं. 

डेविड वॉर्नर ने बोली शानदार बंगाली, VIDEO देख आप भी देंगे उनको पूरे नंबर
डेविड वॉर्नर ने बंगाली में बात की
नई दिल्ली:

डेविड वॉर्नर ने मौजूदा आईपीएल 2022 सीजन का अपना पहला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेला था जिसमें बाएं हाथ के बल्लेबाज ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं किया क्योंकि उन्होंने सिर्फ चार रन बनाए, लेकिन दूसरे मैच में कोलकाता के खिलाफ उन्होंने अपने बल्ले से खूब धमाल मचाया. डेविड भारत में क्रिकेट को काफी एंजॉय करते हैं. एक वीडियो में डेविड बंगाली में बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

ऋषभ पंत की अगुवाई वाली फ्रेंचाइजी दिल्ली ने इस सीजन में सिर्फ एक गेम जीता है और वे जीत की राह पर लौटना चाहेंगे. केकेआर के खिलाफ मैच से पहले डेविड वॉर्नर को टीम के एक साथी से बांग्ला में बात करते देखा गया. इस वीडियो में वॉर्न ने कहा कि "नमस्ते दोस्त, आप कैसे हैं? केमोन अचो? अम्मी तुमा के भालो भाषा (आप कैसे हैं, मैं आपको पसंद करता हूं)." वीडियो के  कैप्शन में लिखा गया कि दोनों फैंस डेविड वॉर्नर के लिए बेचैन हैं. 

दिल्ली और केकेआर के बीच चल रहे मुकाबले में केकेआर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था. दिल्ली ने पहले खलते हुए केकेआर के सामने जीत के लिए 216 रनों का लक्ष्य रखा था.  केकेआर ने अपने लाइनअप में कोई बदलाव नहीं किया जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने एनरिक नॉर्टजे के स्थान पर खलील अहमद को लाया. दिल्ली कैपिटल्स इस समय आईपीएल की अंक तालिका में तीन मैचों में दो अंकों के साथ सातवें स्थान पर है.

दिल्ली ने आखिरी बार लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपना मैच हारा था. दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना पहला मैच जीता था, लेकिन फिर वे गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हार गए. वहीं केकेआर चार मैचों में छह अंक के साथ अंकतालिका में शीर्ष पर है. पैट कमिंस ने केकेआर को मुंबई इंडियंस को हराने में सिर्फ 15 गेंदों पर 56 रनों की धमाकेदार पारी खेली. 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: