भारतीय पूर्व कप्तान एमएस धोनी के फुटबॉल प्रेम से पूरा क्रिकेट जगत वाकिफ है. और यह भी सभी को बता है कि धोनी बचपन के दिनों में क्रिकेटर बनने से पहले गोलकीपर हुआ करते थे, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेटर बनने के बाद भी माही का फुटबॉल प्रेम साफ दिखता है. वह मैच से पहले वॉर्म-अप सेशन में फुटबॉल ज्यादा खेलते दिखायी पड़ते हैं, लेकिन माही का फुटबॉल प्रेम एक समय इतना ज्यादा बढ़ गया कि रवि शास्त्री बुरी तरह से झल्ला गए.
यह भी पढ़ें: एक बार ऐसा हुआ नहीं कि सब सही हो जाएगा, मुंबई के क्रिकेट निदेशक जहीर खान ने कहा
शास्त्री ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप फाइनल को याद करते हुए कहा जब एमएस मैच से पहले फुटबॉल खेल रहे थे. मैदान पर ओस थी और इससे कारण मैदान पर खासी फिसलन थी. रवि बोले कि शायद वह अपने जीवन में कभी इतना तेज नहीं चिल्लाए और उन्होंने धोनी से चोट से बचने के लिए खेलना बंद करने को कहा.
यह भी पढ़ें: आरसीबी क्रिकेटर हर्षल पटेल पर टूटा दुखों का पहाड़, IPL छोड़ लौटे घर
शास्त्री ने कमेंट्री के दौरान कहा कि धोनी को फुटबॉल खेलने से प्यार है. और आप जानते ही हैं कि वह किस ऊर्जा के साथ फुटबॉलल खेलत है. जब आप बाहर से देखते हैं, तो यह डराता है. उन्होंने कहा कि मुझे एशिया कप का फाइनल याद है. मैदान पर ओस थी और टॉस से पांच मिनट पहले तक खासी फिसलन थी. तब मैंने जोर से चिल्लाकर कहा, "फुटबॉल खेलना बंद करो." मैं कभी भी अपने जीवन में इतना तेज नहीं चिल्लाया था. लेकिन बात यह है कि आप पाकिस्तान जैसी टीम के खिलाफ अपने मुख्य खिलाड़ी को खोना नहीं चाहते, लेकिन धोनी को फुटबॉल से दूर रखना लगभग असंभव है. बहरहाल, अब चेन्नई की लगातार चौथी हार के बाद एमएस धोनी फिर से आलोचकों के निशाने पर हैं. अब देखना होगा कि माही आने वाले मैचो में चेन्नई की गाड़ी को कैसे पटरी पर लाते हैं.
यहां क्लिक कर खेलों की सभी Latest Update के लिए अभी NDTV SPORTS Hindi को सब्सक्राइब करें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं