
रोबिन उथप्पा कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम में कप्तान गौतम गंभीर के साथ सलामी बल्लेबाज की नई भूमिका का आनंद उठा रहे हैं और उन्हें लगता है कि मौजूदा आईपीएल सात में इस जोड़ी की सफलता का राज ‘आत्मविश्वास और आपसी समझ’ है।
उथप्पा और गंभीर दोनों कुछ समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं और दोनों की निगाहें मौजूदा आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने पर लगी हैं।
उथप्पा ने बीती रात चेन्नई सुपरकिंग्स पर आठ विकेट की जीत दिलाई और केकेआर को प्ले ऑफ स्थान के करीब ला दिया। उन्होंने कहा, यह आत्मविश्वास हम दोनों के लिए अच्छा है। गौतम और मैं एक-दूसरे को बखूबी समझते हैं। हम अपनी रणनीति के अनुरूप खेलते हैं और एक दूसरे के पूरक हैं। हम विकेटों के बीच भी बहुत अच्छा दौड़ते हैं। एक-दूसरे पर भरोसा करते हैं। हम दबाव के बारे में नहीं सोचते। हम सिर्फ अपनी बल्लेबाजी जारी रखकर अपना काम करने के बारे में सोचते हैं। उथप्पा ने 39 गेंद में 67 रन की पारी खेली और गंभीर के साथ पहले विकेट के लिए महज सात ओवर में 64 रन की भागीदारी निभाई, जो इन दोनों की तीसरी 50 रन से ऊपर की साझेदारी थी। इन दोनों के नाम पिछली पांच पारियों में दो शतकीय साझेदारियां भी हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं