नितीश राणा की वाइफ के साथ बदसलूकी
KKR captain Nitish Rana wife Saachi Marwah: आईपीएल (IPL) में केकेआर (KKR) की कप्तानी कर रहे नितीश राणा (Nitish Rana) की वाइफ सांची मारवाह के साथ बदसलूकी करने का मामला सामने आया है. इसकी शिकायत खुद सांची (Saachi Marwah) ने की है. दरअसल, इस मामले में दो युवक को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है. सांची ने खुद के साथ हुए इस घटना का जिक्र इंस्टा स्टोरी पर किया था. सांची ने खुद के साथ हुए इस घटना को लेकर बात की और अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया कि, जब वो बीते चार मई को छतरपुर से अपने घर मॉडल टाउन की तरफ जा रही थीं, तभी कीर्ति नगर के एक रेड लाइट पर बाइक सवार दो युवक उनकी कार के आगे आकर खड़े हो गए थे और उनके साथ बदसलूकी करने की कोशिश की थी. वहीं, कीर्ति नगर पुलिस के मुताबिक सांची ने ईमेल के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद 6 मई को दोनों लड़कों को उनके घर से हिरासत में लिया गया है.