- केकेआर ने ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को रिकॉर्ड 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा
- कैमरन ग्रीन ने आईपीएल नीलामी में सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बनने का नया कीर्तिमान स्थापित किया है
- ग्रीन के लिए केकेआर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच कड़ी बोली लगी, जिसमें केकेआर ने अंतिम बोली लगाई
Cameron Green, IPL 2025: केकेआर ने आईपीएल की मिनी नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को खरीदने के लिए रिकॉर्ड 25.20 करोड़ रुपये खर्च किए, ग्रीन ने अपने हमवतन मिशेल स्टार्क (24.75 करोड़ रुपये) को पीछे छोड़ते हुए आईपीएल नीलामी में सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बनने का रिकॉर्ड बनाया. केकेआर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच उनके लिए कड़ी बोली लगी, जिसके अंत में चेन्नई की फ्रेंचाइजी पिछड़ गयी. बता दें कि केकेआर ने फाइनल बोली लगाकर ऑलराउंडर को अपनी टीम में शामिल कर लिया. कैमरून ग्रीन के केकेआर में शामिल होते ही केकेआऱ की मालकिन जूही चावला की बेटी जाह्नवी मेहता का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल है. जाह्नवी मेहता की खुशी देखने लायक थी. इसके अलावा केकेआऱ के सीईओ वेंकी मैसूर की भी खुशी सातवें आसमान पर थी.
He 𝘾𝙖𝙢e, he saw, he's ready to #KorboLorboJeetbo 👊💜 pic.twitter.com/9Omi7HyWAg
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) December 16, 2025
विदेशी खिलाड़ियों के लिए नीलामी के नियमों के अनुसार हालांकि शेष राशि बीसीसीआई के खिलाड़ी विकास कार्यक्रम में जाएगी. ऐसे में इस सत्र के लिए उनका वेतन 18 करोड़ रुपये (19 लाख अमेरिकी डॉलर) ही रहेगा. ग्रीन इससे पहले मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल चुके हैं. उन्होंने आईपीएल के 29 मैचों में 707 रन बनाने के अलावा 16 विकेट भी चटकाए है.
कुछ ऐसे केकेआर में गए कैमरून ग्रीन, सीएसके और केकेआर में हुए दिलचस्प जंग
2 करोड़ रुपये की बेस प्राइस और बैटर के तौर पर रजिस्टर्ड ग्रीन की बोली पहले राउंड में लगी. मुंबई इंडियंस ने 2 करोड़ रुपये की बोली लगाई, जबकि उनके पास सिर्फ 2.5 करोड़ रुपये का पर्स था, इसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने बोली लगाई. फिर KKR ने 2.8 करोड़ रुपये की बोली लगाई. KKR और RR के बीच बोली की जंग 13.60 करोड़ रुपये तक चली, इसके बाद RR पीछे हट गया. RR के पास कुल 16.5 करोड़ रुपये का पर्स था. फिर चेन्नई सुपर किंग्स ने 13.80 करोड़ रुपये की बोली लगाई.
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर के लिए बोली की जंग KKR और CSK के बीच हुई, और कोई भी टीम पीछे हटने के मूड में नहीं थी. KKR के पास कुल 64.30 करोड़ रुपये का पर्स था, जबकि CSK के पास 43.40 करोड़ रुपये थे. बोली की जंग 25.20 करोड़ रुपये तक चली, तब जाकर CSK ने बोली लगाना बंद किया. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर फिर 25.20 करोड़ रुपये में KKR के पास गए, और शायद इस साल के ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं.
आईपीएल ऑक्शन के बाद केकेआर की टीम
अजिंक्य रहाणे, अंगकृष रघुवंशी, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, मनीष पांडे, रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, रोवमैन पॉवेल, सुनील नरेन, उमरान मलिक, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, कैमरून ग्रीन, फिन एलन, मथीशा पथिराना, तेजस्वी सिंह, कार्तिक त्यागी, प्रशांत सोलंकी, राहुल त्रिपाठी, टिम सीफर्ट, मुस्तफिजुर रहमान, सार्थक रंजन, दक्ष कामरा, रचिन रवींद्र और आकाश दीप.
केकेआर ने इन खिलाड़ियों को ऑक्शन में खरीदा
1. कैमरून ग्रीन - 25.20 करोड़
2. मथीसा पथिराना - 18 करोड़
3. मुस्ताफ़िज़ुर रहमान - 9.2 करोड़
4. तेजस्वी सिंह - 3 करोड़
5. रचिन रविंद्र - 2 करोड़
6. फिन एलन - 2 करोड़
7. टिम साइफर्ट - 1.5 करोड़
8. आकाश दीप - 1 करोड़
9. राहुल त्रिपाठी - 75 लाख
10. प्रशांत सोलंकी - 30 लाख
11. दक्ष कर्मा - 30 लाख
12. सार्थक रंजन - 30 लाख
13. कार्तिक त्यागी - 30 लाख
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं