विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2019

Kings XI Punjab ने बीसीसीआई के समक्ष रखा 'खास प्रस्ताव'

Kings XI Punjab ने बीसीसीआई के समक्ष रखा 'खास प्रस्ताव'
Kings XI Punjab टीम की फाइल फोटो
नई दिल्ली:

किंग्स इलेवन पंजाब के सह मालिक नेस वाडिया ने बीसीसीआई को प्रस्ताव दिया है कि इंडियन प्रीमियर लीग के 2020 चरण में हर मैच के शुरू होने से पहले राष्ट्रगान बजाया जाए.  अंतरराष्ट्रीय मैच के शुरू होने से पहले आमतौर पर राष्ट्रगान बजाया जाता है लेकिन वाडिया को लगता है कि दुनिया की नंबर एक क्रिकेट लीग में भी ऐसा होना चाहिए. उन्होंने साथ ही आईपीएल के भव्य उद्घाटन समारोह को हटाने के लिये बीसीसीआई की प्रशंसा की.

यह भी पढ़े: धनराशि लेकर KPL में धीमी बैटिंग का आरोप, रणजी ट्रॉफी में खेल चुके दो क्रिकेटर गिरफ्तार..

वाडिया ने कहा, ‘यह शानदार कदम है. यह अच्छा है कि अब उद्घाटन समारोह नहीं होगा. मुझे हमेशा ही हैरानी होती थी कि उद्घाटन समारोह कराने की क्या जरूरत है जिसमें इतनी राशि खर्च होती है. बीसीसीआई को एक चीज करनी चाहिए कि उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग में हर मैच से पहले राष्ट्रगान बजाना चाहिए' 

यह भी पढ़े: इसलिए krishnamachari srikkanth ने उठाया Shikhar Dhawan के रवैये पर सवाल

उन्होंने कहा, ‘मैंने बीसीसीआई को पहले भी लिखा था कि और अब मैंने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को लिखा है और मुझे लगता है कि यह अब भी थिएटरों (फिल्म से पहले) में बजाया जाता है.' राष्ट्रगान इंडियन सुपर लीग (फुटबाल) और प्रो कबड्डी लीग में बजाया जाता है.

VIDEO: हालिया दक्षिण अफ्रीका सीरीज के दूसरे टेस्ट से पहले विराट कोहली प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान. 

उन्होंने कहा, ‘आखिरकार यह इंडियन प्रीमयर लीग है. यह शानदार लीग है और हमें राष्ट्रगान बजाना चाहिए. एनबीए में भी प्रत्येक मैच से पहले राष्ट्रगान बजाया जाता है.'
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com