पोलार्ड ने विश्व क्रिकेट को चौंकाया, ऐसा World Record बनाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने, बुमराह भी चौंके

600 T20 matches कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से खुद को अलग कर लिया है लेकिन दुनिभर के टी-20 लीग में लगातार खेल रहे हैं

पोलार्ड ने विश्व क्रिकेट को चौंकाया, ऐसा World Record बनाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने, बुमराह भी चौंके

Kieron Pollard का विश्व रिकॉर्ड, 600 टी-20 मैच खेलने वाले पहले क्रिकेटर बने

600 T20 matches कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से खुद को अलग कर लिया है लेकिन दुनिभर के टी-20 लीग में लगातार खेल रहे हैं. वर्तमान में पोलार्ड 'द हंड्रेड' में खेल रहे हैं. इस टूर्नामेंट में पोलार्ड लंदन स्पिरिट टीम का हिस्सा हैं. बता दें कि द हंड्रेड टूर्नामेंट में सोमवार यानि 8 अगस्त को खेले गए मैच में मैनचेस्टर ओरिजिनलस के खिलाफ तूफानी पारी खेली और हर किसी को हैरान कर दिया. इस मैच में पोलार्ड ने 11 गेंद पर 34 रन बनाए जिसमें 1 चौके और 4 छक्के लगाने में सफल रहे. पोलार्ड की तूफानी पारी के दम पर लंदन स्पिरिट टीम ने 100 बॉल पर 6 विकेट पर 160 रन बना पाने में सफल रही.  इसके बाद मैनचेस्टर ओरिजिनलस की टीम 98 गेंद के अंदर 108 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. यह मैच लंदन स्पिरिट टीम 52 रन से जीतने में सफल हो गई है. 

पोलार्ड ने रचा इतिहास (Kieron Pollard Record)
कायरन पोलार्ड ने टी-20 क्रिकेट में एक नया विश्व रिकॉर्ड बना दिया है. पोलार्ड टी-20 में 600 मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. वो दुनिया के पहले ऐसे क्रिकेटर हैं जिसके नाम 600 टी-20 मैच खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है. इस मामले में दूसरे नंबर पर ड्वेन ब्रावो हैं जिनके नाम 543 टी-20 मैच खेलने का रिकॉर्ड है. पाकिस्तान के शोएब मलिक ने 472 मैच खेले हैं. क्रिस गेल ने 463 मैच टी-20 क्रिकेट में खेलने का कमाल किया है. वैसे, आपको बता दें कि पोलार्ड टी-20 में 300, 400, 500 और अब 600 मटी-20 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने हैं. 

साउथ अफ्रीका के एल्बी मोर्कल टी-20 में सबसे पहले 100 और 200 टी-20 मैच खेलने वाले क्रिकेटर थे. दूसरी ओर पोलार्ड की बात की जाए तो उन्होंने 600 टी-20 गेम खेलते हुए अपने करियर में 11723 रन बनाए हैं जिसमें 309 विकेट दर्ज है. टी-20 में पोलार्ड के नाम एक शतक भी दर्ज है.


पोलार्ड के करिश्मे पर जसप्रीत बुमराह ने रिएक्ट किया और उनके इस खास रिकॉर्ड को कमाल का बताया है. बता दें कि बुमराह चोट के कारण एशिया कप नहीं खेलेंगे.

इन 5 खिलाड़ियों का T20 World Cup खेलने का सपना हुआ 'चकनाचूर', Asia Cup की टीम में नहीं मिली जगह

*Asia Cup 2022: यह है वह फाइनल भारतीय XI, जो 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेगी

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com