विज्ञापन
This Article is From Aug 19, 2024

"वह मेरे दोस्त नहीं हैं.." इस भारतीय दिग्गज को अपना 'गुरु' मानते हैं खलील अहमद

Khaleel Ahmed big statement on GURU in Team India, खलील अहमद के IPL करियर की बात की जीए तो 2024 में भारतीय गेंदबाज ने 14 मैच में 9.58 के इकॉनमी रेट की मदद से 17 विकेट लिए थे

"वह मेरे दोस्त नहीं हैं.."  इस भारतीय दिग्गज को अपना 'गुरु' मानते हैं खलील अहमद
Khaleel Ahmed के बयानने जीता दिल

Khaleel Ahmed on GURU in Team India: भारतीय तेज गेंदबाज खलील अहमद (Khaleel Ahmed on MS Dhoni) ने दिग्गज क्रिकेटर एमएस धोनी के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की है. उन्होंने धोनी को अपना 'गुरु' बताया  है खलील ने आकाश चोपड़ा के साथ बातचीत में धोनी के साथ एक यादगार पल को भी याद किया.धोनी रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में टीम की कमान संभाल रहे थे और उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ पहला ओवर फेंकने की जिम्मेदारी उन्हें दी थी. खलील ने कहा, "माही भाई मेरे दोस्त या बड़े भाई नहीं हैं..वह मेरे गुरु हैं." 

खलील ने कहा कि, उन्होंने जहीर खान को टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी की शुरुआत करते देखा  था. जहीर को देखकर ही मैंने भारत के लिए गेंदबाजी करने का सपना देखा था. मैं भी जहीर की तरह ही भारत के लिए पहला ओवर फेंकना चाहता था. एशिया कप में माही भाई ने मुझसे पहला ओवर फेंकने के लिए कहा.. मैं बहुत मुश्किल से भागा, यह सोचकर भीड़ से दूर कि अगर मैंने उन्हें समय दिया तो वह अपना मन बदल सकते है.

इसके अलावा खलील ने धोनी के साथ बिताए अपने एक खास पल को भी याद किया और कहा, "हम न्यूज़ीलैंड में थे, माही भाई के फैंस ने उन्हें फूल दिए थे, उन्होंने इसे मुझ तक पहुंचाया और कुछ फैंस ने फोटो ली, यह मेरे लिए काफी यादगार था. "

धोनी ने आखिरी बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024)  में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेला था. उन्हें यकीन नहीं है कि वह आईपीएल 2025 में पांच बार की चैंपियन टीम के लिए खेलेंगे या नहीं.

खलील अहमद के IPL करियर की बात की जीए तो 2024 में भारतीय गेंदबाज ने 14 मैच में 9.58 के इकॉनमी रेट की मदद से 17 विकेट लिए थे. वहीं, अपने पूरे आईपीएल करियर में अहमद ने अबतक 57 मैच खेले है और 8.84 के इकॉनमी रेट की मदद से 74  लेने में सफलता हासिल की है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: