कोरोनावायरस (Coronavirus) की वजह से इस समय कोई भी क्रिकेट टूर्नामेंट नहीं खेला जा रहा है. ऐसे में सभी क्रिकेटर अपने घरों में रहकर परिवार वालों के साथ समय बिता रहे हैं. वहीं, इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) क्रिकेटरों के साथ ट्विटर या फिर इंस्टाग्राम पर लाइव वी़डियो चैट करके खाली समय का उपयोग कर रहे हैं. हाल ही में पीटरसन ने इंस्टाग्राम लाइव के जरिए पाकिस्तानी क्रिकेटर अहमद शहज़ाद (Ahmed Shehzad) के साथ बात की. लाइव वीडिया में पीटरसन ने शहज़ाद से उनके पीएसएल (PSL) में खराब फॉर्म को लेकर सवाल दागा. जिसपर शहजाद ने गोलमटोल करके इसका जवाब दिया. जिसके बाद पीटरसन गुस्सा हो गए हैं और यह कहते हुए वीडियो में नजर आ रहे हैं कि 'मैं तुमसे सीधा सवाल कर रहा हूं और तुम मुझे ऐसे जवाब दे रहे हो जैसे किसी पत्रकार से बात कर रहे हो, असली वजह बताओ. पीटरसन के द्वारा बार-बार कहने पर शहज़ाद ने कहा कि मुझे नंबर 3 पर बल्लेबाजी करना पसंद नहीं है लेकिन पीएसएल में मुझे नंबर 3 पर बल्लेबाजी करनी पड़ी, हालांकि टीम मैनेजमेंट से मैंने इसकी कोई शिकायत नहीं की. शहजाद के इस जवाब से पीटरसन सहमत नहीं हुए और उन्हें कहा कि तु्म बहाना बना रहे हैं, तुम्हें किसी भी क्रम में बल्लेबाजी करनी पड़ेगी, तुम 1, 2, 3. 4 पर बल्लेबाजी नहीं कर सकते, तो तु्म्हें नंबर 13 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए".
Banter - KP to Ahmed Shehzad "Don't talk to me like we are in a f****** press conference" #Cricket (via KP instagram) pic.twitter.com/22kzsW32cw
— Saj Sadiq (@Saj_PakPassion) March 30, 2020
बता दें कि केविन पीटरसन से बात करने के क्रम में शहजाद पीएसएल (PSL) को एक दफा आईपीएल (IPL) भी कह बैठते हैं. पीएसएल में अहमद शहज़ाद ने 7 मैचों में केवल 61 रन ही बना पाए थे. कोरोनावायरस की वजह से पाकिस्तान सुपरलीग के सेमीफाइनल और फाइनल मैचों को स्थगित कर दिया गया है. वहीं, आईपीएल को 14 अप्रैल तक के लिए स्थगित किया गया है. लेकिन, जिस तरह से कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है उसे देखते हुए आईपीएल के रद्द होने की संभावना बढ़ सी गई है.
KP to Ahmed Shehzad "You are talking so much nonsense that it actually goes in one ear and out the other ear" #Cricket pic.twitter.com/wzYqJEqga4
— Saj Sadiq (@Saj_PakPassion) March 30, 2020
बता दें कि पाकिस्तान में कोरोनावायरस से लगभग 1800 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं तो वहीं मरने वालों की संख्या 25 तक पहुंच गई है. वहीं, भारत की बात करें तो इससे संक्रमित लोगों की संख्या 1251 हो गई है, तो 32 लोगों की मौत भी हो चुकी है. कोरोनावायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान कर रखा है.
VIDEO: जानिए अपने करियर को लेकर विराट क्या कह रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं